एनडीए क्या है, एनडीए की तैयारी कैसे करें

Advertisements

 

एनडीए क्या है, एनडीए की तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी मे 

नमस्कार दोस्तों, क्या आप एनडीए ज्वाइन करना चाहते हो? हम इस लेख में एनडीए की पूरी जानकारी दे रहे हैं कृपया सभी बातों को ध्यान से पढ़ें बहुत से छात्रों को एनडीए ज्वाइन करने का काफी मन होता है पर उनको कोई प्रॉपर गाइडेंस देने वाला नहीं होता इसी बात को ध्यान में रखकर आपके लिए एनडीए की पूरी जानकारी लेकर आए है।

एनडीए ज्वाइन करने का सपना बहुत से स्टूडेंट्स का होता है पर उन्हें इस बात का कोई ज्ञान नहीं होता कि एनडीए की तैयारी कैसे करें, या एनडीए NDA में अपना कैरियर कैसे बनाएं।

एनडीए भारत के टॉप जॉब में से एक है, और यदि आपको नेवी इंडियन आर्मी इंडियन एयरफोर्स जॉइन करना है तो आपको एनडीए का एग्जाम पास करना होगा, पर एनडीए का फॉर्म भरने से पहले आपको एनडीए से संबंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे एनडीए क्या है  (What is NDA full information in hindi)

एनडीए में जाने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है? क्या 12वीं पास करने के बाद एनडीए ज्वाइन कर सकते हैं ? ऐसे बहुत से प्रश्न आपके पास होंगे चलिए जानते हैं एनडीए के बारे में संपूर्ण जानकारी।

एनडीए (NDA) क्या है?

एनडीए (National Defence Academy) जिसमें 3 सेना आते हैं: थल सेना, नौसेना और वायु सेना आप अगर इनमें से किसी भी सेना में जाने के इच्छुक हैं तो आपको एनडीए का एग्जाम पास करना होगा। यह एक्जाम Union Public Service Commission द्वारा साल में दो बार लिया जाता है, और एक एग्जाम में बैठने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है, जिसकी जानकारी हिंदी में नीचे दे रहे हैं।

एनडीए (NDA) का फुल फॉर्म क्या है?

हिंदी में: एनडीए का फुल फॉर्म – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी

इंग्लिश में: NDA का फुल फॉर्म – NATIONAL DEFENCE ACADEMY 

एनडीए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एनडीए कैसे ज्वाइन करें

  • अगर आप आर्मी में जाना चाहते हैं तो 12 पास होना चाहिए।
  • अगर आप Air force या Navy को ज्वाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 12th में Physic और Maths गणित को होना चाहिए।
  • यह एग्जाम उन लोगों के लिए होता है जो अविवाहित होते हैं जिनकी शादी नहीं हुई होती है वही इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते हैं।
  • इन सभी एग्जाम को देने के लिए आपका फिजिकल फिटनेस अच्छा होना जरूरी है।
  • इस एग्जाम में बैठने के लिए आपकी उम्र 16 साल 6 महीने से 19 साल की होनी चाहिए।
  • लंबाई (Hight) कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

एनडीए का मोड ऑफ एग्जाम क्या है ?

  • इसका written test होता है इस एग्जाम में साल में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं।

Note: NDA का UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है, और यदि आप इस Exam को Qualify कर लेते हैं फिर इसके बाद  SSB (Service selection Board) आपका Intelligence और Personality Test Conduct करता है।

Note: SSB (Services selection Board) को Clear किये बिना आप डिफेंस सर्विस में नहीं जा सकते है।

इसलिए इस बात को अच्छे से ध्यान दे, की SSB को पास किये बिना NDA को ज्वाइन नहीं किया जा सकता।

यह एक कारण है कि बहुत से student का Selection इसलिए नही हो पाता क्योंकि वो NDA की तैयारी तो करते है पर SSB की तैयारी नही करते, इसलिए अगर आप NDA की तैयारी कर रहे है तो आपकों रोज SSB की तैयारी के लिए 1 घंन्टा जरूर निकलना चाहिए।

NDA एनडीए एग्जाम की तैयारी कैसे करें -NDA Exam क्लियर कैसे करे: 

  • सबसे पहले आप यह चीज अच्छे से समझ गए कि यह एनडीए का एग्जाम है ना कि IIT – JEE का इसलिए बहुत ही ज्यादा कठिन सावल नही पूछे जाते हैं।
  • अगर आप ने 11 और 12 की NCRT की Physics और Maths बहुत ही ईमानदारी के साथ solve की है, या कर ली तो आपको NDA को क्लियर करने से कोई नही रोक सकता।
  • अगर आप किसी भी stream के student हो अगर आप को NDA का Exam देना है तो physics और Maths आना चाहिए।
  • अगर आप Math और science के student नही है, तो आप केवल Concepts समझने की कोशिश करें।
  • इस चीज को भी समझे को NDA मे जो सावल पूछे जाते है, वो इसलिए पूछे जाते है कि वो देखते है की आपको Concepts की समझ है की नही।
  • और इस चीज को भी समझे की NDA के Exam में आपके पास 200 सावल होगे और उनको solve करने के लिए आपके पास 120 मिन्ट होगे।
  • इसलिए अगर आप NDA का एग्जाम Clear करना चहते है तो, आपको ज्यादा से ज्यादा Practice करना चाहिए।

एनडीए (NDA) Exam की चयन प्रक्रिया (NDA Selection Process)

अगर कोई भी उम्मीदवार NDA की Eligibility Criteria को पूरा करता है वो NDA की प्रवेश परीक्षा को दे सकता है। NDA की परीक्षा इन सभी सेना – थल सेना (Indian Army), वायु सेना ( Indian Air force), नौसेना (Navy) इन सभी सेना में भर्ती के लिए सम्मिलित परीक्षा है।

NDA (एनडीए) एग्जाम पैटर्न:

NDA परीक्षा को दो भागों में बंटा गया है, पहला चरण लिखित परीक्षा Written Exam तथा दुसरा चरण इंटरव्यू का होता है, उम्मीदावर को इन सभी बात को ध्यान मे रख कर एनडीए की तैयारी करनी चाहिए। लिखित परीक्षा की जानकारी नीचे देखे-

Note: अगर आप गाणित (Mathematics) में 40% से ज्यादा Marks नही लाते, तो आपका General Ability का Paper चैक नही होगा।

एक चीज और इस एग्जाम में Negative मार्किंग है इस लिए ज्यादा practice करे जिसे आप सवालों को Accurately Solve कर सको।

लिखित परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगाँ।

NDA (एनडीए) एग्जाम का syllabus क्या है ?

subject Marks Time
गणित (Matmatics) 300 150 मिनट
सामान्य क्षमता (General ability ) 600 150 मिनट
                                    Total: 800

अगर आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलया जाता है ……. 

Mathematics का Syllabus 

  • बीजगणित
  • विभेदक समीकरण
  • बीजगणित संख्या की और संभावना
  • मैट्रिक्स एंड डिस्ट्रमेंट्स
  • त्रिकोणमिति
  • अंतर कलन
  • Integral Calculus and differential equations
  • सांखियकी और संभावना
  • सामान्य क्षमता परीक्षण – यह दो भागों में विभाजित है।

एनडीए पास करने के टिप्स

  • इस एग्जाम का उदेश्य केवल आपकी गणित की बेसिक concept की जांच की जाती है।
  • आपको 11th और 12th Math और science की book जरुर पढ़े ।
  • जटिल सवाल solve करने की जगह गणित की अवधारणा को समझें ।
  • स्टूडेंट को जरुरत है NDA के सभी पुराने प्रश्नपत्र को अच्छे से Solve करे टाइमर लगाकर Practice करे।
  • सभी विषयों को पढ़ने का टाइम टेबल बनाएं और आप जिन subject मे कमजोर हो उसे आलग से Time दे।
  • NDA के लिए नीचे दिए गए बुक्स को पढ़े जो  बताई जा रही है।

सामान्य क्षमता परीक्षण 

  • अंग्रजी – 200 अंक
  • सामान्य ज्ञान – 400 अंक
Total – =600

NDA Exam के लिए कौन-कौन सी बुक्स पढ़े ?

General Ability के लिए : Lucent’s की General Knowledge की किताब और Lucent’s की General Science किताब जो ये दोनों NDA की तैयारी के लिए बहुत अच्छी पुस्तक है।

और अगर आप Details मे सब पढ़ाना चहते है तो NCRT 6 से लेकर 10th तक की सभी किताब पढ़ लिजिए।

अगर General Awareness की बात की जाए तो NDA के अन्दर आम तौर पर Appointment, Awardss ही पूछते हैं, इसके अलवा पिछले 1 साल से अगर आप किसी अच्छे Newspaper की Headlines ही पढ़ रहे थे तो आपकों अलग से General Awareness की तैयारी करने की जरूरत नही पढ़ेगी।

अगली चीज है English अगर आप Hindi Medium के स्टूडेंट है तो आपको पढ़ना चाहिए: Perfect Competitive English जो कि V.k shina के द्वारा लिखी गयी है, और अगर आप  English Medium के स्टूडेंट है तो आपको पढ़ना चाहिए: English is Easy जो चैतनान्द द्वारा लिखी गयी है।

Vocabulary के लिए आपकों पढ़ना चाहिए : ENRIC your WORD Power 

और यादि आप किसी किसी भी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हो तो आपको Previous year के Question Paper जरूर solve करना चाहिए और solve Question Paper को उतनी ही टाइम में Solve करना चाहिए जो एग्जाम में टाइम दिया जाएगा।

आखरी important बात अगर आप एनडीए की तैयारी कर रहे हैं और आप सोचते हैं  रिजल्ट आ जाएगा तो अपनी Fitness पर काम कर लूंगा। तो बिल्कुल भी ऐसा ना करें। जिस तरह आप अपनी एनडीए की तैयारी कर रहे हो उसी तरह अपनी Fitness के लिए रोजाना एक घंटा जरूर निकलना चाहिए ।


यह भी पढ़ें :

4 thoughts on “एनडीए क्या है, एनडीए की तैयारी कैसे करें”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status