Arts Student 12th के बाद क्या करे – Courses + Job

12th आर्ट्स से पास करने के बाद स्टूडेंट की सबसे बड़ी परेशानी ये होती है,की वो अब आगे क्या पढ़े की अच्छा भविष्य बन पाएआज हम  इसी बारे में पूरी जानकारी देंगे।  हम यह जानेंगे 12th Arts के बाद क्या Scope और courses है ?  इस आर्टिकल के लिखने का मुख्य उद्देश्य आप मे जागरूकता लाना है  क्योंकि अक्सर मैंने देखा है“ बहुत से स्टूडेंट कहते है – मै ने तो आर्ट्स ले ली मेरा तो Future ही कुछ नही ? आज ये आर्टिकल मे उन्ही बच्चो के लिये लाया हु जो यह सोच कर बहुत दुखी और हताश हो जाते है, पर यकीन मानो ऐसा कुछ भी नहीं है । आप को निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नही है।

यहा आपकी भी गलती नहीं है क्योंकि हमारे समाज में साइंस और कॉमर्स वालों को ज्यादा प्राथमिकता दिया जाता है है और आर्ट्स के स्टूडेंट को कोई प्राथमिकता नहीं मिलती जिस कारण से अपने आस पड़ोस/रिश्तेदारों से आपको काफी कुछ सुनना पड़ता है क्यों की लोगो को लगता है आर्ट्स पढ़ कर अच्छा भविष्य नही बनया जा सकता पर लोगो को नही पता आर्ट्स में दर्जनों इसे विषय है जिस के द्वार आप बहुत ही अच्छा पैसा कामा साकते हो ।  

जहां तक मुझे ऐसा लगता है 100 में 30% स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो इन्हीं बातों से अपने आप को demoralize कर लेते हैं और यह सोचते हैं कि मैंने Arts लिया है इसलिए मुझे छोटी मोटी जॉब कर लेनी चाहिए ? और इस कारण से वह अपना फ्यूचर खराब कर लेते हैं।  पर आज मैं इस लेख द्वारा बताना चाहूंगा शायद आपको पता नहीं?  या किसी ने बताया नहीं? जितना करियर स्कोप आर्ट्स के स्टूडेंट के पास होता है उतना करियर स्कोप  किसी और के पास नहीं है ।

मैं यह बात को गारंटी से कह सकता हूं जितनी ज्यादा अपॉर्च्युनिटी आर्ट के फील्ड में है उतना किसी और फील्ड में नहीं  मैं इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूं जैसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें जो आपके भविष्य मार्गदर्शन के लिए उचित रहेगा ।  इस आर्टिकल द्वारा मैं आपको  उन सभी कोर्स की जानकारी दूंगा जिससे आप अपने आने वाले भविष्य को संवार सकते हो ।  मैं उन सभी कोर्सो को एक-एक करके बताऊंगा जिससे एक आर्ट्स का स्टूडेंट कर सकता है :

---Advertisement---

1.B.A. ( Bachelor of Arts ) :

जो कि 3 years का  ग्रेजुएशन प्रोग्राम है ।  तो आप Simple B.A कर सकते हैं या B.A. Hons Bachelor of Arts with Honours  कर सकते हो ।  दोनों कोर्स का Duration 3 years का है ।  आप आपने regional language मे B.A कर सकते है जो की : Hindi, English,Punjabi, Political science, Geography History, Business Study आदि मे भी कर सकते है।  

See also  बीटेक क्या है? कैसे करें || पूरी जानकारी

प्रश्न 1: कहां से B.A करें ?  

  • अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है, आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हो।  या आप अपने State के किसी अच्छे यूनिवर्सिटी द्वारा कर सकते हो ।  

प्रश्न 2:  B.A. Regular  या corresponding करे ?

  • Students ये आप पर निर्भर करता है की आगे आप को क्या करना है अगर आप को लगता है मुझे corresponding (open) से करना चाहिए तो आप कर सकते हो, क्या पता आप को जॉब करना जरुर हो, या कोई आप Professional Course करना चाहते हो, जो Regular Collegeके साथ करना मुश्किल हो।  
  • अगर आप मुझे पर्सनली पूछोगी तो मे ये हे कहुगा हर स्टूडेंट को Regular College जरुर करना चाहिए, इस के पीछे कारण ये है मेरा – जब आप कॉलेज जाते हो तो आप को बहुत कुछ सीखने को मिलता है- क्योंकि कॉलेज मे विभिन्न पृष्ठभूमि के बच्चे पढ़ने आते है जिससे आपका ओवरऑल विकास होता है।

प्रश्न 3: क्या आप B.A. या B.A. (Honours) कर के govt जॉब पा सकते हो ?

– जी हां आप govt की कोई भी जॉब के Form Fill कर सकते हो !  जिसे की – SSC, Bank, Railway और Other Govt Jobs आदि ।

प्रश्न 4:क्या B.A / B.A (Honours) कर के आप Teacher बन सकते हो  PGT या TGT?

– जी नही आप को इस के लिए B.Ed करना होगा। और अगर आप College Professor बना चाहते हो तो आप को M.Ed या Ph.D करना होगा तथा UGC NEET का पेपर Clear करना होगा।

 पूरी जानकारी यहाँ  पढ़ेB.A के बाद क्या करे करियर गाइड 

2. BA. LLB –

आप Bachelor of Arts, Bachelor of Law [ B.A.L.LB ] कर सकते हो। जिसका Duration – 5 years का है!

प्रश्न 1:क्या है B.A. + L.L.B. Course?

-इस Course मे आप को  Arts के साथ Law पढना होता है, Arts मे आप को ये subject पढ़ने होते है – Political Science, Economics, History, Socialogy etc. आप को पहले 3 years Arts के subject पढ़ने होते है, बाकी बचे 2 सालों में आप को Law के subject पढ़ने होते है। जो है: Criminal Law, Administrative Law, Corporate Law, Patent Law, International Law and Labor etc.

See also  Web Designer कैसे बने जाने पूरी जानकारी

प्रश्न 2:कौन से Top College’s  है जहा से [ BA. LLB ] किया जा सकता है ?

  • National Law University Delhi
  • Symbiosis Law Society Law College Pune
  • Sinhgad Law College Pune
  • Faculty of Law University of Calcutta
  • Indian Law Society Law College Pune  

3.Journalism & Mass Communication [ BJMC/BMC]:

आप Journalism का Course कर सकते हो जो की आज की date मे बहुत अच्छा Scope बनता जा रहा है इस course मे आप Deegre जो 3 साल का करीब होता है आप इस मे Diploma तथा Certification भी कर सकते हो Mass Communication मे आप Editing, Reporting, Anchoring, Scripting writing, Print Media और भी बहुत सारे Courses इसमे आते है।

4.Hotel Management:

आप  [ BHM | Bachelor of Hotel Management ] 4 Years का कर सकते हो और इस मे Diploma या  Certificate भी बहुत से होते है जिसे आप कर सकते हो Hotel Management का बिलकुल भी ये मतबल नही होता की आप को खाना ही पकाना है या seff ही बनना होता है बल्कि इसमें और भी बहुत Filds है जिसे: customer relationship, Accounting, HR, इस मे बहुत सारी field होती है जो आप Choose कर सकते हो आपने लिए।

  पूरी जानकारी यहाँ देखे –  होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) क्या है और कैसे करे?

5.BCA: आप  BCA [Bachelor of Computer Applications]: 

अगर आप का इंटरेस्ट है SOFTWARE CODING मे है तो आप BCA कर सकते हो कई लोग सोचते है BCA केवल वही लोग करते है जिनके पास 10th और 12th मे Maths Subject हो पर ऐसा बेल्कुल नही है कई University without Science Stream वालो को भी BCA मे admission देती है तो आप BCA को career options के रूप मे चुन सकते हो और अपना career इस Field मे बना सकते हो जिस मे आप Software Development सीखते  हो, सॉफ्टवेर मे जो Data Base है उस के बारे मे सकते हो आप इस Course मे बहुत सारी Computer Language सीखते हो Web Development सीखते हो आने वाले टाइम मे BCA वालों के डिमांड बहुत बढ़ने वाली है, आप देख रहे है Internet बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिस से E-Commerce बढ़ रहा है तो software development की डिमांड भी बढ़ने वाली है अगर आप एक अच्छा knowledge प्राप्त कर लेते हो तो definitely आप की डिमांड बहुत बढ़ने वाली है BCA के बाद आप MCA कर सकते हो वो भी आप का career option बन सकता है।

पूरी जानकारी यहाँ देखे – सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने 

6.Fashion Designing :

अगर आप Creative और enovative है तो Fashion Designing  आप के लिये बेहतरीन career option बन सकता है  आप इस मे Diploma या  Degree भी कर सकते है तो आप के लिए ये अच्छा career option बन सकता है  आप BA(Hons) Fashion Desing, Diploma in Fashion Designing, MBA and Textlile Managment, Master in Fashion Technology, Diploma in Fashion Technology, MBA in Fashion Technology, MSC Textile and Clothing इन सभी Course का Duration – 1 year या 6 Month का होता है।

See also  B.Ed क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे

प्रश्न 1:आप कहा से ये course कर सकते हो ?

  • National Institute of Fashion Technology से आप ये Course कर सकते हो – इसका Brunch – Delhi, Mumbai, Kolkata, Hyderabad, Patna, Gandhi Nagar, Chennai, Bangalore आदि मे मौजुद है।
  • Voge Institute of Fashion Technology – Bangalore
  • Symbiosis Institute of Design – Pune
  • National Institute of Design – Ahmedabad
  • Amity School of Fashion Technology – Noida
  • Pearl Academy – Delhi, Jaipur

प्रश्न 2:इस Course को कर के आप कहा Job प्राप्त कर सकते है ?

  • Custom Designer
  • Teaching
  • Textile Manufacturing
  • Fashion Publisher
  • Fashion Program Producer
  • Film Production Unit
  • Store Management
  • Fashion Consultant
  • Fashion Photographer

यह भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने । पूरी जानकारी हिंदी मे

– Job opportunities Fashion Designing:

  • Skechers, Cutters and Pattern-makers, Sewers and fit Technicians head designers, Specialty Designs, Trend Researchers, Fashion Marketing, Journalism, Public Relations, Performing Arts, Photography, management, Merchandising etc

तो इस course को करने के बाद आप के पास बहुत सारे Career Opportunity आप के पास होगें

7.Event Management :

आप 12 के बाद Event Management का course कर सकते हो इसका भी बहुत अच्छा scope है आप ने देखा होगा बहुत बड़े बड़े Event होते है shaadi या कोई corporate party इन सभी को organised करने के लिए कुछ Companies होती उन Company मे लग सकते हो या खुद की अपनी Event Management की Company खोल सकते हो तो इस के भी बहुत सारे Certificate / डिप्लोमा course होते है।

8. Teacher:

अगर आप का interest Teacher बनने मे है तो आप – Simple BA या किसी भी Subject मे (Honours) कर सकते हो जैसे – BA (Hons) Hindi, BA (Hons) English etc उसके बाद आप को b.Ed करना होगा तब जा कर आप की Teacher की Job लगेगी अगर आप Primary Teacher बनना चाहते हो तो आप को 2 साल का Teacher training Course करना होगा उस के बाद ही आप Teacher की Post के लिए Apply कर सकते हो।

9.Graphic Designer:

Graphic Designer भी बहुत अच्छा course है अगर आप का interest इस field मे है तो आप के लिए बहुत अच्छा career option बन सकता है इस course मे आप बहुत कुछ सीखते है जिसे की- Animation हो गया cartoon making हो गया, Animation Movie, sketching आदि के बारे मे तो आप इस मे अपना Career बना सकते हो।

10. Govt Jobs:

अगर आप 12 के बाद Job करने का सोच रहे है तो आप को Clerk की जॉब मिल सकती है C, D, Grade मे जो job होती है वो मिलती है और आप अगर Graduation Complete कर लेते हो तो आप Bank, IPS, UPSC , State PSC , SSC, Railway आदि के Exam दे सकते हो।

यह भी पढ़ें :

Conclusion:

12 Arts से पास होने के बाद आप के पास बहुत सारे Career Option है आप आपने interest के अनुसार career का चयन करे – अगर आप को career से Related कोई भी जानकारी चाहिए तो हमे संपर्क करे – और हा अगर ये Article आप को पसंद आया है तो आपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले – धन्यवाद !!

101 thoughts on “Arts Student 12th के बाद क्या करे – Courses + Job”

  1. आप हिंदी में स्टेनो का कोर्स कर सकते हैं किसी भी सरकारी गैर सरकारी संस्था से ( ITI – द्वारा भी यह कोर्स संचालित होता है )

    Reply
  2. Good morning sir ! I want to ask some question that I am arts student. I passed 12th examination this year. Mujhe honours ke liye english and political science me se kon sa subject lena chahiye jisse main age achhi cariar bana sanku.
    yadi main english honours karunga to iske liye cariar ka kya-kya option hai.

    Reply
  3. 12th ke baad mujhe SSC krni h thik rhega kya or SSC me best job best salerry Kon si h or jruri h graduation ke bd hi hm inspector ki form fill kr skte h Kya 12th ke bd hm inspector ke form fill nh kr skte kya

    Reply
    • जी हां आप 12th बाद एसएससी के एग्जाम दे सकती हो एसएससी में काफी पद होते हैं जो आप दे सकते हो जैसे: एलडीसी, एमटीएस, स्टोर कीपर, इसके अलावा बहुत से पद निकले है और यादी आप को inspector बनाना है तो ये लेख देखे [http://allgovtjobsindia.in/ips-officer-kaise-bane/]

      Reply
  4. Bro starting main jab maine arts liya tha to sabhi ki aankhe bahar aa gai thi Ur mujhe bohot Bura bhaal bhi Kaha par aap Ka blog parne ke baad aaisa lag Raha hai ki arts ke students ke jitni opertunity Kisi Ke Pas Nahi hai thanks

    Reply
  5. Sir mane bi 12th pass ki ish saal sir m bi honours karna chahti hu ish m agar Pol.science leu to koi dikat to nhi hogi aage job k liye

    Reply
  6. Sir meni art side s 12th kiya h or ab art s he B. F. A cours kr rhe hu Toh kya Art side s ITI Ho shakte h meri kya ItI art side s bhe ho jayge

    Reply
  7. hlo sir hm bhi baki student ke jese hi presan hai mujhe mene v arts liya h mujhe presani ye hai ki hm av gda ki student h av hm home care kar rahe h pr sir hm defence line mai jana chahte kuch batye sir ess ke bare m thanks sit

    Reply
  8. Sir hum arts stream se 12 clear karke bchelor of computer application ka course kar sakte hai kya aur phir jab hamari graduation complete ho jayigi tab hum master of computer application kar sakte hai kya please sir iska jawab bataiye

    Reply
  9. Hello sir aap mujhe please bataye ki railway ka course karne ke liye konsa subject class 11 main arts ke andar please tell me sir

    Reply
    • Dear Abhijeet ray, aap railway me job karna chate hai par aap ne nhi batya …ki aap kis post par railway me job karna chate hai, agar batate to mai aap ko jada acche se expline kar pata, waise jada taar student ITI Se fitter ka trade karte hai, aur yadi aap T.T bnana chahte hai to graduation me 50% se paas ho, aur jab vacancy aai to aap T.T Ke post k liye apply kare…

      Reply
    • aap 12th k baad B.A Karne k baad aap k pass bahut se raste khul jate hai …aap kise bhi govt job ki tyare kar sakte ho jise Bank ki jo, aap kise bhi sarkari naukari me cleark ki job kar sakte ho , aur agar teacher banaa cahate ho to B.ED Kar sakte ho, yha thak ki aap B.A KE Baad IIAS Ki bhi tyare kar sakte ho…

      Reply
  10. Sir good morning,muje bank job kar ne ha mi 11 मैं हूं मैंने arts ली है तो क्या मैं bank job करे सकता हूं

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status