सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का अर्थ: एक ऐसी इंजीनियरिंग से है जिसमें कंप्यूटर सिस्टम तथा किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर (Software) का निर्माण किया जाता है। उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कहते है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) प्रोग्रामिंग तथा डिजाइनिंग करके सॉफ्टवेयरों तथा ऍप्लिकेशन्स (Application) का निर्माण करता है।
इस लेख मे हम जाननेगे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी क्या होती है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या qualification होनी चाहिए, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए कौन सी लैंग्वेज आनी चाहिए ? क्या डिप्लोमा करके Software Engineer बना जा सकता है ? सॉफ्टवेयर इंजीनियर का Course कहा से करे इन सभी की जानकारी इस लेख में बताया गया है। इस लेख का नाम है सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी मे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने की पूरी जानकारी हिंदी मे: साधारण भाषा मे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को समझते है- इंजीनियरिंग का मतलब क्या होता है: एक ऐसा व्यक्ति जो किसी वस्तु का आविष्कार करें उसका डिजाइन बनाएं अलग-अलग प्रयोग करके कुछ नया बनाए उसे इंजीनियर कहते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोडिंग लिखता है 01011011100 किसी Software को या Application को बनाने के लिए जिसे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर कहा जाता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने How to become a software engineer :
क्या आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मे हम आप को Software Engineer कैसे बनते है इन सभी की जानकारी हिंदी मे बता रहे है,सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनते है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है, क्या Course करना पड़ता है, कितनी सैलरी मिलती है इन सभी की जानकारी विस्तार से बता रहे है।
इस लेख मे हम क्या क्या जानेगे what is software engineer सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है? how to become a software engineer सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनते है। software engineer salary सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है। आदि के बारे में विस्तार से बतायेगे।
आप सभी जानते है आज का युग Digital का युग है और इस लिए Software Engineer की डिमांड दिन प्रति -दिन बढ़ती जा रही है। इस लिये इस Digital युग में अगर आप Software Engineer बनाने की सोच रहे हो तो ये career options आपके अच्छे भविष्य के लिये बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। इसलिए इस डिजिटल के ज़माने में Software Engineer बनाना बहुत ही लाभदायक है।
आप सभी जानते हो की किसी भी Department मे बिना Software Engineer के कुछ भी काम नही होता कोई भी Office हो Software Engineer की जरूरत होती ही है।अगर हम Software Engineer की सैलरी की बात करे तो एक कलेक्टर से ज्यादा उसकी सैलरी होती है, ऐसे मे कौन से माता पिता आपने बच्चों को Software Engineer बनाना नही चाहेंगे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य Work of Software Engineer:
- Programming
- Software Development
- Software Testing
- Freelancing
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी Software Engineer Salary
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी निर्भर करती है की आप किस कम्पनी मे काम करते है और आप को Software की knowledge कितनी है। अगर आप के पास Software Development की Knowledge अच्छी है तो बड़ी से बड़ी कंपनी मे अच्छी सैलरी पाने से कोई नही रोक सकता। अगर आप के पास software skill अच्छी है,तो आप घर बैठे भी लाखों रुपए कमा सकते हो फ्रीलांसिंग,स्टार्टअप्स ,एप्प्स मेकिंग करके,वर्क फ्रॉम होम आदि ।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सॉफ्टवेयर कंपनियां लाखों करोड़ों रुपये कमाती है। एक रिसर्च से पता चला है की जादातर सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी Govt Department मे काम ना करके आपना खुद का उद्योग (Business) करते है।
ये देखा गया है की बहुत से लोग शुरुआत में किसी Company या Govt Department मे जॉब करते है लेकिन कुछ वक्त बाद वो जॉब छोड़ कर अपना खुद का business शुरू करते है।
शुरु मे देखे तो एक Software Engineer की सैलरी बहुत कम होती है।15000,20000 तक लेकिन जिसे ही senior software engineer बन जाते है तो वो कम्पनी आप को अच्छी सैलरी देने लगाती है।
दोस्तों हमारे देश में भी Software Engineer को अच्छी सैलरी दी जाती है। लेकिन फिर भी हमारे देश के अधिकतर सॉफ्टवेयर इंजीनियर विदेशों में नौकरी करते है।
एक जांच के अनुसार पता चला है 30 प्रति इंजीनियर भारत के है। Microsoft दुनिया की सबसे बड़ी Software Company है। इसमे कम करने वाले 34 प्रतिशत भारतीय है। Intel, IBM, NASA, Google, Facebook, Apple,Whatsapp, इस सब कंपनियों मे भी हमारे देश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर बड़ी तादात मे कम कर रहे है।
Work Experience | Skill Neded | Salary in Lacs/Year |
---|---|---|
0-1 Year | Technical and Fundamentals | 200000-350000 |
2-4 Year | Technical and Communication Skills | 500000-600000 |
5-8 Year | Technical, Lead, Design and Communication Skills | 600000-100000 |
10-12 Year | Technical, Architecture, Leadership and Communication Skills | 1200000-1800000 |
12-15 Year | Architecture, Design Leadership Presentation and Communication Skills | 1700000-2500000 |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने । Software बनने के लिये क्या करे।
दोस्तों अगर आप एक Success Software Engineer बनाना चाहते। तो आपका Computer Mobile Internet अर्थात Technology मे Interest होना बहुत जरुरी है। कलेक्टर बनाने के लिए जितनी पढाई करनी पढ़ती है।इसे कही अधिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने के लिए पढाई करनी पढ़ती है।
सॉफ्टवेर इंजीनियर बने के लिए क्या करना होता है। (How to become a software Engineer)
अगर आप 10th पास है और आप Software Engineer बनाना चाहते हो तो इस के लिए क्या करना होता है ? इस के लिए 10th और 12th मे Science subject होना चाहिए जिसमे (PCM) जिसमे physics chemistry maths की पढाई करनी होती है। उसके बाद आप को JEE (Joint Entrance Examination) का एग्जाम देना होता है। इसके बात अगर आप का JEE मे अच्छा Rank आता है तो आप आप B.Tech with CS मे एडमिशन ले सकते है। और सॉफ्टवेर इंजीनियर की पढाई कर सकते है। और यदि आप का JEE मे अच्छा Rank नही आता है तो आप BCA, MCA,Bsc आदि मे admission ले सकते हो।
How to become a software Engineer 12th with Arts Commerce
“kya commerce se software engineer ban sakte hai”
अगर आप ने 12th Arts या Commerce से किया है फिर भी आप Software Engineer बन सकते है। जिसकी जानकारी आप को देने जा रहा हु। आप (IGNOU) Indira Gandhi National Open University द्वारा सॉफ्टवेर इंजीनियर की पढाई कर सकते है।IGNOU एक distance education university है जहां से घर बैठे आप आपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हो। इस की क्लास हफ्ते में 2 बार होती है। और भी बहुत से ओपन लर्निंग Distance Education University जहा से आप Software Engineer की पढाई कर सकते हो।
Top 10 सॉफ्टवेयर लैंग्वेज (Software Language):
Software Engineering में इन सभी language का उपयोग किया जाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए language को समझना पड़ता है।
- C
- C++
- Python
- C#
- PHP
- Java Script
- Ruby
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए Educational Qualification for Software
- IT information Technology
- BCA Bachelor of Information Technology
- B tech Bachelor of Technology
- CS Diploma- Computer Science Diploma
दोस्तों Software Engineering में अपना कदम रखने के लिए यह कोर्स आप कर सकते है। इस कोर्स मे आप को Computer Technology से संबंधित जानकारी सिखाई जाती है। जिसे Language Coding, Programming, designing आदि।
लाइफ मे Software Engineering बनना हर किसी की बात नहीं अगर आप महंत और लगन के साथ कुछ बनाना चाहते है तो और उसी दिशा मे जाना चाहते हो तो कोई भी आप को रोक नही सकता ।
आप जानते ही है आज का युग Technology का युग है और बहुत से startup आ रहे है। इसी कारण से Software Engineer की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, इस लिए अगर आप Software Engineer बनने की सोच रहे हो तो बहुत ही सुनहरा भविष्य है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है। Who is software Engineer
सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक ऐसा व्यक्ति होता है जब Software Engineer के सिद्धांत को यूज़ कर के किसी सॉफ्टवेर को बनाने ताथा डिजाइन करता और फिर टेस्टिंग करना इन सभी कार्य को करने वाला व्यक्ति सॉफ्टवेर इंजीनियर कहलाता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को Coding के अलावा बहुत सी चीजों को ध्यान रखना होता है जिसे डिजाइनिंग से ले कर टेस्टिंग बहुत सी चीजे है जो Software Engineering मे सीखना होता है।
सॉफ्टवेर इंजीनियर का काम क्या होता है। What is the work of Software Engineer:
सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी Software को बनाने के लिए Code लिखता है उसे डिजाईन करता है उसके USER Interface(इन्टर फेस) को बनता है। टेस्ट करता है और कोई कमिया आती है तो उसको फिर से coding को ठीक करता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर में भी बहुत से Parts आ जाते है:
Mobile App जिसमे Mobile App बनाना सीखते है (IOS, Android) Web Development जिसमे बहुत से Branch होते है जिसे कोई वेबसाइट डेवेलोप करता है और कोई web app बनता है। Java Software जिसके द्वारा बहुत से application बनाये जाते है और Games Develop किया जाता है। उसके बाद आता है Data scientists इसमे डाटा से Related जो काम होते है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य क्या है What is work of Software Engineer Type of Software Engineer :
- Front end developer
- Back end developer
- full stack developer
Front end developer: Front end developer मे सीखा जाता है Software का डिजाईन किसा होगा यूजर इंटरफ़ेस कैसा होगा ये सब सिखा जाता है।
Back end developer:इसमे मे Server Side Client Side के बारे मे लिखा जाता है।
Full stack developer: उसे कहते है जिसमे आप को Front end developer और Back end developer दोनों काम किया जाता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अंदर क्या Skills होनी चाहिए
अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो सबसे पहले आप के मन मे ये सवाल आता है की एक सॉफ्टवेर इंजीनियर बनाने के लिए क्या Skills होनी चाहिए:
- Programming Language: आप को Programming Language का बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए जैसे: Html, C, C++, C#, Java, Js Java Script, SQL, Ruby, Python, CSS, PHP आदि।
- Good Mathematical Skill: अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो तो आप का Math’s काफी strong होना चाहिए।
- Better understanding of coding:आप को code को समझना आना चाहिए आप किसी भी code को देख कर उसकी function को समझना ये भी एक skill है जो आपको आना चाहिए।
- Strong analytical mind:आप को इस मे creative innovative mind होने की जरूरत है। अगर कोई code काफी Long है आप उस code को logic लगा कर small सकते है तो इसे मे अगर आप innovative है तो बहुत अच्छा रहेगा।
- Patience: अगर आप सॉफ्टवेयर डेवलपर हो तो आप को Patience रखना बहुत जरुरी है । कभी कभी सॉफ्टवेर डेवेलोप करते शामे coding मे कही छोटी सी problem आ जाती है, जिसे आप frustration हो जाते है, इस लिए अगर आप सॉफ्टवेयर डेवलपर बनाना चाहते हो तो Patience होना बहुत जरुरी है।
- Excellence Knowledge of basic and advance concept: इसका मतलब है की आप को उस programming language का basic तो आना ही चाहिए साथ साथ ही आप को सभी Programming Language के advance concept की जानकारी होनी चाहिए।
- Always Update New Technology: आप को market में जो भी New Technology आ रही है उसको Learn करना होगा।
- Good Communication skill: अगर आप की company का client से interaction होता हो तो आप का Communication skill अच्छा होना चाहिए। अगर आप की कंपनी ऐसी हो जहां आप को client से बात नही करना हो आप का काम केवल कोडिंग करना है तो अगर आप का Communication skill अच्छा नही है फिर भी चलेगा। वैसे coding आप की Primary Skill होती है इस लिए English जादा matter नही करता।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या काम करता है?
Conclusion:
आशा है आप को ये लेख जरुर पसंद आया होगा “सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने” सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स कहा से करे, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी क्या होती है आदि सभी जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आप को “सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने” से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो कमेंट करे, और इस आर्टिकल को जरुर आपने दोस्तों को शेयर करे धन्यवाद।
यह भी पढ़ें :
- नर्सिंग र्कोस क्या है? नर्स कैसे बने?
- बायोटेक्नोलॉजी क्या है? कैसे बने?
- Web Designer कैसे बने जाने पूरी जानकारी
- 12th के बाद पायलट कैसे बाने? पूरी जानकारी
- होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) क्या है और कैसे करे?
- Arts Student 12th के बाद क्या करे – Courses + Job
- नर्सिंग र्कोस क्या है? नर्स कैसे बने? योग्यता सैलरी क्या होती है?
- एनडीए क्या है, एनडीए की तैयारी कैसे करें
- B.A के बाद क्या करे | Career after Graduation
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने । पूरी जानकारी हिंदी मे
- बीटेक क्या है? कैसे करें || पूरी जानकारी
- 12th के बाद पायलट कैसे बाने? पूरी जानकारी