Hindi Grammar Mock Test for CTET Exam नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं CTET एग्जाम में हिंदी विषय से बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए CTET Exam की तैयारी के लिए Important प्रश्न लेकर आए हैं। जो आपके आने वाले सभी टीचिंग एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण है जैसे कि- KVS,NVS,UGC NET, UPTET,TET, HTET, DSSSB आदि।
अगर आप किसी भी competitive एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको हमारे वेबसाइट द्वारा बनाए गए। विभिन्न विषयों के Mock Test की प्रैक्टिस निरंतर करते रहना चाहिए।
Hindi Grammar Important online Mock Test
आज आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिंदी व्याकरण से Important Questions लेकर आए हैं। जो आपके सभी Competitive Exam की तैयारी के लिए लाभदायक है। सभी Competitive Exam में हिंदी व्याकरण से बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी वेबसाइट द्वारा www.allgovtjobsindia.in के माध्यम से आप हिंदी व्याकरण की ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं। आशा है आपको इस online Hindi Grammar Mock Test द्वारा लाभ मिलेगा। CTET, TET और सभी टीचर परीक्षाओं में हिंदी व्याकरण से बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Subject: Hindi Grammar
Mock Test Time Allotted: 6 minutes
Useful for: Competitive Exam, All Govt Exams Mock Test, Online Hindi Grammar Test, Competitive Exams Hindi, UGC NET – Hindi, CTET, B.ED Entrance Exam, Use full for NCRT Exams, Use full for HTET and REET Exam. 1.जिसकी ग्रीव सुन्दर हो
- र्गदन
- सुलोचन
- सुग्रीव
- ग्रीव
Ans: C
- किसी वस्तु को गलत समझ लेना
- संशय
- सन्देह
- भ्रान्ति
- अज्ञान
And: C
- हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है?
- नौ
- आठ
- ग्यारह
- इनमें से कोई नही
Ans: C
- अनुनासिक व्यंजन कौन से होते है?
- वर्ग के तृतीयाक्षर
- वर्ग के प्रथमाक्षर
- वर्ग के पंचमाक्षर
- इनमें से कोई नही
And: C
- अंतडियों मे बल पड़ना
- बहुत रोना
- बीमार होना
- बहुत हंसना
- दौड़ धूप करना
Ans: C
- जो पहले कभी न हुआ हो ?
- अद्भुत
- अनुपम
- अपूर्व
- अभूतपूर्व
Ans: D
- कारक के कितने भेद है?
- सात
- आठ
- नव
- दस
Ans: B 8.. इनमें से कौन- सी शब्द शुद्ध है?
- भष्म
- हिदु
- चिन्ह
- प्राण
Ans : D
- अंधेर नगरी चौपट्ट राजा
- पूर्ण अव्यवस्था होना
- किसी राजा की कहानी
- बेपरवाह होना
- किसी की बात न सुनना
Ans: A
- भारतीय शब्द का बहुवचन क्या होगा।
- भारतीयों
- भारतियों
- भारतीओं
- भारतिओं
Ans: A
Hindi Grammer Mock Test More Quiz
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 |
11 | 12 | 13 | 14 | 15 | |||||
महत्वपूर्ण लेख जरूर पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य एवं लक्ष्य क्या है?
यह भी पढ़ें
-
बुद्धि निर्माण एवं बहुआयामी बुद्धि और शिक्षा Multi-Dimensional Intelligence
- शिक्षण में श्रव्य दृश्य सामग्री
- शैक्षिक तकनीकी की अवधारणा Concept of Education Technology
- पिछड़े बालक ( Backward Children)
- प्रतिभाशाली बालक: (Gifted / Talented Child) CTET Notes
- विशिष्ट बालक Exceptional Children CTET Notes
- वैयक्तिक विभिन्नता (Individuals difference)
- सर्व शिक्षा अभियान ( Sarva Shiksha Abhiyan )
- वृद्धि और विकास के सिद्धांतों का शैक्षिक महत्त्व
- विकास के सिद्धांत (Principles of Development )
- विकास की अवधारणा और इसका अधिगम से सम्बन्ध-Concept of development
- संवेगात्मक विकास अर्थ एवं परिभाषा- (Emotional Development)
- समावेशी शिक्षा ( Inclusive Education )
- कोह्लबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत (Moral Development Theory of Kohlberg)
- मानसिक विकास का अर्थ तथा शैक्षिक उपयोगिता Meaning of mental Development and Educational
- पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत ( Piaget’s Cognitive Development Theory )
- निरीक्षण विधि (Observation Method)
- गामक या क्रियात्मक विकास (Motor Development)
- दर्शनशास्त्र की परिभाषा -Philosophy Definition
- समाजीकरण में परिवार का योगदान Socialization in family
- समाजीकरण की प्रक्रिया-परिभाषा Socialization Processes
- वंशानुक्रम और वातावरण Heredity and Environment
- Spearman’s Two Factor Theory – स्पीयरमेन का द्विकारक सिद्धांत
- वृद्धि और विकास के सिद्धांतों का शैक्षिक महत्त्व Education Principles of Growth and Development
- वृद्धि एवं विकास Growth and Development
- बाल केन्द्रित शिक्षा Child Centered Education