सिंपल एनर्जी जो बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी है Clean Energy, जो अपना एक नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है, सिंपल डॉट वन, जिसकी लॉन्च करने की तिथि की घोषणा कर दी गई है 15 December 2023. यह नया स्कूटर सिंपल डॉट वन (Simple Dot One Electrical) जो की 1.5 लाख कीमत तक का हो सकता है, माना जा रहा है इसका सीधा टक्कर Ola S1 X से होगा, कंपनी का कहना है कि Simple Dot One की बुकिंग 15 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी, जिसकी डिलीवरी जनवरी 2024 तक होगी ।
इससे पहले कंपनी अपना सिंपल वन नाम का स्कूटर लांच कर चुकी है, अब कंपनी अपना एक नया स्कूटर डॉट वन जल्द ही मार्केट में उतरने वाली है, कंपनी ने इससे पहले One EV जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, दो नए स्कूटर लाने का वादा किया था, जो जल्द ही पूरा होने वाला है । कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर को सिंपल वन से ज्यादा किफायती कीमत में मार्केट में उतरेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कूटर को खरीद पाए ।
सिंपल डॉट वन दिखने में कैसा होगा स्कूटर –
डिजाइन के मामले में कंपनी की सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर मौजूद सिंपल वन के जैसी ही होगी । इसमें हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड और पिलर ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल पीस सीट दी जा सकती है। हालांकि, लागत कम करने के लिए कंपनी इसके फीचर्स में कटौती कर सकती है। इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पेटल डिस्क ब्रेक, और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ अंडर-सीट स्टोरेज और ऐप कनेक्टिविटी के साथ मानव स्पर्श विशेषज्ञता प्रदान करता है।
सिंपल डॉट वन में दिए गए फीचर्स –
यह स्कूटर दिखने में बिल्कुल सिंपल वन के समान ही है । यह स्कूटर आपको 3.7kWh क्षमता के बैटरी के साथ मिलेगा । कंपनी का यह भी कहना है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखता है । स्सिंपल डॉट वन स्कूटर के टायर काफी खास है जो की ऑन रोड रेंज को बढ़ाने में काफी अच्छे हैं । यह स्कूटर 7 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ मार्केट में आएगा साथ ही ब्लूटूथ फोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल के साथ-साथ डिस्प्ले में नेवीगेशन सिस्टम होगा ।
सिंपल डॉट वन से कम होगी कीमत-
सिंपल एनर्जी स्कूटर की मुख्य बातें –
- सिंपल डाँट वन की कीमत लगभग 1.5 लाख की होने की उम्मीद है ।
- सिंपल डाँट वन स्कूटर बहुत ही किफायती प्राइसिंग में लाने की योजना बना रहा है ।
- 151 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता
- डॉट वन भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च होगा, तभी हम सटीक कीमत की जानकारी की उम्मीद करते हैं।
- सिंपल डॉट वन में 30 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज होगी।
सिंपल एनर्जी कंपनी के मालिक ने दी जानकारी
कंपनी के सीईओ सुहास राजकुमार ने बताया – “ आज सिंपल एनर्जी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण दिन आ गया है, क्योंकि हम गर्व से सिंपलडॉट डॉट वन को मार्केट में उतरने जा रहे हैं, यह सिंपल वन सीरीज का एक नया मॉडल है । हमारा लक्ष्य सुलभ इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी प्रदान करना तथा अत्यधिक सुविधा देते हुए आकर्षक डिजाइन को मार्केट में उतरना है।
ज्यादा जानकारी जानने के लिए व्हाट्सएप चैनल पर आल गोवेर्मेंट इंडिया समाचार देखे –
इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va5UD9E5q08VWH1F363n