Mock Test for DSSSB Exam SET – 1
Introduction: This Mock Test especially For DSSSB Exam,Teaching Methodology .प्रिय विद्यार्थियों आज हम आपके समक्ष आप की अच्छी- परीक्षा की सफलता के लिए DSSSB Exam मैं Teaching Methodology से पूछे जाने वाले प्रश्नों के अभ्यास प्रश्न-पत्र लेकर आएगा है तो आपकी परीक्षा की सफलता में मददगार मददगार है आप यहां निरंतर प्रश्नों का अभ्यास करते रहे जिसके फलस्वरूप आप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाएंगे ।
Dear student, Here our team share Teaching Methodology Question .We are suggest you daily practice DSSSB MOCK TEST for your better preparation for exam.
Total Questions: 10
Subject : Teaching Methodology
Total Marks : 10
Useful for : NEET Exam #DSSSB Exam #CTET Exam #HTET Exam #All Govt Jobs Exam #MCD Exam #UGC NET Exam #KVS Exam
Total Time: 6 Minutes
Download From : www.allgovtjobsindia.in
Q1. किस मनोविज्ञान ने अव्यक्त अधिगम का प्रत्यय दिया –
- टालमैन
- लेविन
- बण्डूरा
- स्किनर
उत्तर – a
Q2. स्किनर द्वारा दिये गये अधिगम सिद्धान्त का क्या नाम है?
- शास्त्रीय अनुबन्धन सिद्धान्त
- उत्तेजक अनुक्रिया सिद्धान्त
- अधिगम का क्षेत्रीय सिद्धान्त
- सक्रिय अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धान्त
उत्तर – d
Our FB Group – https://goo.gl/ecEmNw
Q3. पियाजे के अनुसार, कोई बच्चा किस अवस्था में अपने परिवेश की वस्तुओं को पहचाने एवं उनमें विभेद करने लगता है ?
- मृर्त संक्रियात्मक अवस्था
- औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
- संवेदी – प्रेरक अवस्था
- पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
उत्तर – d
Our FB Group – https://goo.gl/ecEmNw
Q4. सूक्ष्म शिक्षण व्यवहार में सुधार लाता है –
- अभ्यास द्वारा
- प्रेषण द्वारा
- पुष्टपोषण द्वारा
- उपरोक्त सभी
उत्तर – d
Q5. किसने कहा बुद्धि जन्मजाता होती है
- गाल्टन
- बर्ट
- काँफमैन
- सभी
उत्तर – d
Q6.निम्न में से पिछड़े बालकों की शिक्षा के स्वरूप में कौन सी बातें सम्मिलित की जानी चाहिए –
- विशेष शिक्षण विधियों का प्रयोग
- विद्यालय में विशिष्ट कक्षाओं की व्यवस्था
- विशेष पाठ्यक्रम की व्यवस्था
- उपर्युक्त सभी
उत्तर – d
Q7. परियोजना विधि में निम्न में से किन के नाम जुड़े है ?
- जाँन डोवी
- क्लिपैट्रिक
- उपरोक्त दोनों
- उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- c
Q8. मूंल्याकन सहायक है –
- संचयी अभिलेख तैयार करने में
- अधिगम उद्देश्यों की प्राप्ति में
- अध्यापक के व्यवहार में सुधार लाने में
- उपरोक्त सभी
उत्तर – d
Q9. एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों की क्षमताओं को समझने का प्रयास करना चाहिए। निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र इस उद्देश्य के साथ सम्बद्ध है ?
- शिक्षा समाजशास्त्र
- सामीजक दर्शन
- मीडिया मनोविज्ञान
- शिक्षा मनोविज्ञान
उत्तर – d
Download From : www.allgovtjobsindia.in
- शिक्षक को कक्षा – शिक्षण के दौरान ऐसे प्रश्न पूछने चाहिए, जो
- आसानी से समझ में आएँ
- सटीक हों
- बहुत लम्बे न हों
- उपर्युक्त सभी
उत्तर – d
Our FB Group – https://goo.gl/ecEmNw
DSSSB ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास करें :
- Teaching Aptitude Mock Test for DSSSB PRT Exam-SET 2
- DSSSB Important Question- PRT Mock Test- 02
- DSSSB PGT Mock Test [ Hindi] – SET-4
यह भी पढ़ें
- बुद्धि निर्माण एवं बहुआयामी बुद्धि और शिक्षा Multi-Dimensional Intelligence
- वृद्धि और विकास के सिद्धांतों का शैक्षिक महत्त्व
- विकास के सिद्धांत (Principles of Development )
- संवेगात्मक विकास अर्थ एवं परिभाषा- (Emotional Development)
- समावेशी शिक्षा ( Inclusive Education )
- कोह्लबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत (Moral Development Theory of Kohlberg)
- मानसिक विकास का अर्थ तथा शैक्षिक उपयोगिता Meaning of mental Development and Educational
- पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत ( Piaget’s Cognitive Development Theory )
- निरीक्षण विधि (Observation Method)
- गामक या क्रियात्मक विकास (Motor Development)
- दर्शनशास्त्र की परिभाषा -Philosophy Definition
- समाजीकरण में परिवार का योगदान Socialization in family
- Spearman’s Two Factor Theory – स्पीयरमेन का द्विकारक सिद्धांत
- वृद्धि और विकास के सिद्धांतों का शैक्षिक महत्त्व Education Principles of Growth and Development