Dear Readers,
As you all know that next most important exam KVS for TGT PGT PRT in upcoming months, in this Exams Teaching Methodology section is very important for KVS Exam So Under our preparation Teaching Methodology Questions Drive attempt daily quiz for practice which is very helpful and effective to Crack the KVS Exam.
Quiz Description:
Name: Teaching Methodology Quiz, CBSE UGC NET Exam, DU B.ED Entrance Exam
Subject: Teaching Methodology
Questions: 10 objective type
Time Allowed: 10 minutes
Important for: KVS Exam, UGC NET Exam, B.ED Exam, Teaching Exams.
यह भी पढ़ें : CTET Teaching Aptitude Quiz: शिक्षकों में छात्रों के प्रति अभिवृत्ति तथा शिक्षा के प्रति अभिवृत्ति
- छात्रो में अनुशान बनाये रखाने के लिए
- उनसे प्रश्न पूछेंगे
- उनसे नियमों का पालन कराएँगे
- उन पर उत्तरदायित्व सौंपेगे
- उनको शोर करने से रोकेंगे
Ans : c
- आपने कक्षा के एक छात्र को डाँटा । इस पर उसके पिताजी आपसे लड़ाने के लिए रुकूल आ गए । आपको चाहिए कि
- प्राचार्य से बात काराएँ
- उनसे लड़े
- छात्र को और डॉटें
- उन्हे समझाएँ और उनसे पूरी बात करें
Ans : d
- आधुनिक शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य हो सकता है
- बालक में उत्तम आदतों का निर्माण
- जीवन – यापन का प्रशिक्षण
- उपाधियों का संकलन
- पूर्वगामी महापुरूषों का अनुगमन
Ans : a
- राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा से सम्बंधित संगठन है
एन०सी०ई०आर०टी०
- यू०जी०सी०
- एन०सी०ई०
- उपरोक्त सभी
Ans : d
- अध्यापक को प्रभावी सम्मेषण कला में पारंगत होना चाहिए ।
- कुछ कुछ
- नहीं
- हाँ
- सम्भवतः
Ans: c
- आपकी कक्षा में एक सुन्दर किशोरी पढ़ती है । आप उसके साथ किस प्रकार का व्यवहार करेंगे ?
- निष्पक्ष
- अच्छा
- सामान्य
- अपनी ओर आकर्षित करूँगा
Ans : a
- छात्रों द्वारा रटना का करने के लिए कौन – सा उपाय सर्वोत्तम होगा ?
- सृजनात्मक विधि में परिवर्तन करना
- मूल्यांकन विधि में परिवर्तन करना
- शिक्षण विधि में परिवर्तन करना
- पाठ्य-सामगी क्रियाओं को बढ़ावा देना
Ans : c
- जो छात्र पढ़ने में कुछ कमजोर हों, उनके प्रति आप क्या दृषिटकोण रखेंगे ?
- दया का
- उपेक्षाकृत
- कठोर
- सहानुभूति
Ans: D
- परीक्षा की कापियॉं जाँचते समय शिक्षक को
- छात्रों की लिखाई पर ध्यान नहीं देना चाहिए
- उनके लिखित पृष्ठों की संख्या पर ध्यान नही देना चाहिए
- उनकी भाषा पर ध्यान देना चाहिए
- उनके बनाए चित्रों की कलात्मकता पर ध्यान नहीं देना चाहिए
Ans : b
- अध्यापक बनने के पश्चात् आप आना अधिकांश समय व्यतीत करना पसन्द करेंगे
- प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में
- अध्यापन – अध्ययन में
- ट्यूशन करने में
- मौज- मस्ती करने में
Ans: b