Mahindra Armada Thar 5 door की इंतजार हुई खत्म अब बड़ी थार का सपना होगा साकार

Advertisements

Mahindra Armada Thar 5 door थार जो कि पिछले साल के  दिनों में भी लोगों की बहुत ही ज्यादा पसंदीदा बनी हुई है। लेकिन पहले की थार  जो कि 3door thar थी उसमें जगह को लेकर लोगों में थोड़ी असंतुष्टि थी लेकिन अब  की नई अपडेटेड थार में  जगह को ही महत्व देते हुए कम्पनी ने अब इसे 3 door thar से 5 door thar कर दिया गया है।

नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें 5door हैं तो जगह भी पहले की thar की तुलना में बड़ा और फैमिली के साथ अपने सफर को हसीन बनाने का आपका  सपना अब साकार करने से कोई नहीं रोक सकता।

तो आइए हम इस  mahindra armada 5 door thar के कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानें जैसे

Mahindra Armada Thar 5 door
नई डिजाइन
नया लुक
इंजन
इंटीरियर लुक
एक्सटीरियर लुक
इनके सेफ्टी फीचर्स

अब बहुत समय के लंबे इंतजार के बाद लोगों का यह बड़े जगह यानी 5 door thar लेने और अपनी और परिवार की खुशियों को दुगुणा करने का आपका यह सपना अब इस नए साल में होगा पूरा क्योंकि महिंद्रा कम्पनी आपके लिए बहुत जल्दी लॉन्च करने वाली है

Mahindra Armada 5 door thar जो पहले वाले थार से बड़ी और दिखने में भी बेहद खूबसूरत है।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि थार अब बड़ी होने के साथ साथ अलग अलग रंग  व्हाइट और ब्लैक में भी उपलब्ध होने वाली है। अब जिन लोगों को यह लगता था कि काश इसकी और भी कलर वेरियंट्स होते उनके भी सपने अब साकार होंगे ।और अब ये बड़ी फैमिली पैक कर पूरे नए लुक के साथ आयेगी आपके घर अब  आप अपने फैमिली के हर व्यक्ति  के साथ अपनी खुशियां बांट सकते हैं।

Mahindra  Armada Thar 5 door new  exterior design

5 door thar की डिजाइन तो मौजूदा थार 3 door के लगभग ही है। कुछ अपडेट बदलाव की बात की जाए तो नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, एलईडी  प्रोजेक्टर हैडलैंप और एक अपडेटेड फॉग लैंप ये अभी नए डिजाइन होंगे ।और बात करें इसके साइड  डिजाइन की तो एलॉय व्हील्स,4 व्हील , पिलर माउन्टेड रियर डोर हैंडल्स,और पीछे की ओर अपडेटेड टेल लैंप क्लस्टर होंगे । स्टेयरिंग भी बदल कर महिन्द्रा स्कॉर्पियो N वाली होगी ।

Mahindra  Armada Thar 5 door  interior design

Mahindra Armada thar 5 door के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इंटीरियर में डुअल टोन कलर ब्लैक और ब्राउन कर दिया गया है,360 डिग्री कैमरा , बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ऑडोमिटर, एटॉमिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंटी थेप्ट अलार्म,इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सिंगल पेन सनरूफ ,अपडेटिंग सेंटर कंसोल, और फ्रंट आर्मरेस्ट  जैसे नए और बेहतरीन फीचर्स इस नए अपडेटेड थार में आपको मिलने वाले हैं।

Mahindra  Armada Thar 5 door safety features

इसके सेफ्टी फीचर्स भी बहुत ही बेहतरीन होने वाले हैं  5 door Thar में ड्यूल एयरबैग, ईबीएस के साथ ईबीडी और 

ईएसपी के साथ रोलओवर मिटिगेशन , ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल,हील होल्ड कंट्रोल, हील डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, out roder,आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स साथ ही चूंकि यह ऑफ रोड भी है तो क्रैश होने के केस में भी इसके बॉडी स्ट्रक्चर काफी मजबूत और टिकाऊ होंगे।

Mahindra  Armada Thar 5 door engine

इस कार के इंजन की तो नए 5 डोर थार में 2.1L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 370 nm से 380 nm तक के टॉर्क वैल्यू के साथ 200bhp की पॉवर  मिलने की सम्भावना है। तथा 2.2 L टर्बो डीजल इंजन के साथ दो प्रारूप में उपलब्ध होगा 370 nmसे

400 nm के साथ 172 और 300 nm के साथ 130 bhp  की पॉवर जेनरेट करेगा। दोनों इंजन विकल्पों को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।  ये सभी इंजन के विकल्प संभावित हैं। साथ ही इसमें 4*4और 4*2 ड्राइव ट्रेन चुनने के विकल्प भी आपको उपलब्ध किए जायेंगे।

Mahindra  Armada Thar 5 door new trade mark 

Mahindra ने भारत में 5door thar ke लॉन्च के लिए कुल 7 नामों को ट्रेड मार्क  किया है। जिसमें पहला नाम है mahindra Armada तथा अन्य नाम निम्न हैं Thar savannah,Thar Cult ,Thar ROXX,Thar Gladius ,Thar Centurion हैं

Mahindra  Armada Thar 5 door price

बात करें इसके price की तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि  मौजूदा थार की कीमत ex showroom में 10.98 लाख से 10.94 लाख तक  अलग अलग वेरियंट्स हिसाब से अलग अलग है।तो इस नई अपडेटेड थार की कीमत लगभग 15 लाख से 20 लाख तक हो सकती है इससे ज्यादा हो सकता तो इससे कम होने की तो उम्मीद बहुत ही कम है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status