January Offer Hyundai Verna खरीदने वालों की लगी लॉटरी, कंपनी ने दी बड़ी राहत, बस इतनी कीमत पर ले जाए घर

January Offer Hyundai Verna: भारत की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से हुंडई का नाम सबसे आगे आता है जो तरह तरह की कारों का निर्माण करती है। इसके सेडान सेगमेंट में हुंडई वरना एक बहुत ही पॉपुलर कार है जो जो कि अपने शानदार डिजाइन, बेहतरीन परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर्स के लिए जानी जाती है। भारत के बहुत से लोग इस कार को अपना बनाने का सपना रखते हैं। 

ऐसे में अगर आपने भी इस कार को खरीदने का मन बना लिया है तो यह जानकर आप खुश हो जाएंगे कि Hyundai ने Verna पर काफी सारे जनवरी स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स जारी किये हैं जो ग्राहकों के लिए मानो एक लाटरी की तरह है। हालांकि यह डिस्काउंट और ऑफर्स कुछ चयनित डीलरशिप और मॉडल पर ही लागू होंगे। आईये इन ऑफर्स के बारे में विस्तारपूर्वक तरीके से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

Hyundai Verna Specifications

Engine1482cc
Seating Capacity 5
TransmissionAutomatic
FuelPetrol
Engine Type1.5L Turbo GDi Petrol

हुंडई वरना के बेहतरीन फीचर्स इस कार को मार्किट में एक ख़ास मुकाम पर पहुंचाते हैं। इसमें लगा पावर स्टीयरिंग ड्राइविंग के दौरान एक अच्छा नियंत्रण प्रदान करता है जिससे ड्राइवर को हर तरह की सड़क पर गाड़ी चलाने में मदद मिलती है। इसके अलावा बैठने वालों के आराम के लिए इसमें फ्रंट पावर विंडोज की सुविधा भी उपलब्ध मिलेगी जिससे लंबी यात्राएं और भी आसान हो जाती हैं। 

---Advertisement 2 ---
See also  Mahindra Armada Thar 5 door की इंतजार हुई खत्म अब बड़ी थार का सपना होगा साकार

आपकी ड्राइविंग को और भी सुरक्षित बनाएगा इसका एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जिससे आप चिंतामुक्त तरीके से कार को ड्राइव कर सकेंगे। आपके आराम के लिए इसमें कंडीशनर सिस्टम मिलता है जिसे आप और भी आरामदायक बना सकते हैं इसके ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर के साथ। ऐसे ही फीचर्स के साथ यह गाड़ी लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर है। 

Hyundai Verna Price In India

मार्किट में Hyundai Verna अलग अलग वैरिएंट में मौजूद है और हर वैरिएंट का अलग दाम है। इस कार की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 17.42 लाख रुपये तक की हो सकती है जो वैरिएंट पर निर्भर करती है। मिड-रेंज सेडान की केटेगरी में इस कार को एक बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है जिसकी वजह से हुंडई वरना लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। 

Hyundai Verna January Offers

हुंडई ने ग्राहकों की बचत के लिए बहुत ही बढ़िया ऑफर की घोषणा की है। ऑफर दरअसल यह है कि अगर आप हुंडई के MY23 (मॉडल वर्ष 2023) को बिना ईएमआई के नकद खरीदते हैं तो आपको ₹55,000 का डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप कैश में MY24 को खरीदेंगे तो ₹10,000 के डिस्काउंट के साथ साथ ₹25,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। अगर आप नई हुंडई को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन Hyundai Verna January Offers का लाभ जरूर उठाना चाहिए। 

ModelCash DiscountExchange DiscountTotal Discount
MY23₹55,000₹55,000
MY24₹10,000₹15,000₹25,000

Hyundai Verna Colors

लोगों के लिए हुंडई वरना को और भी आकर्षक बनाते हैं इसके विभिन्न कलर ऑप्शन। काफी सारे वैरिएंट और कलर ऑप्शन के साथ यह कार उपलब्ध मिलती है जिनमें से ग्राहक अपनी मनपसंद कोई भी वैरिएंट में हुंडई वरना को ले सकते हैं। निम्न आप देख सकते हैं कि कौन कौनसे कलर ऑप्शन इस गाड़ी के लिए उपलब्ध मिलेंगे:-

See also  Renault Kwid 2024 भारत में लॉन्च, 8 इंच की स्क्रीन और सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार के फीचर्स देखें
Starry Night
Typhoon Silver
Fiery Red
Titan Grey
Abyss Black
Atlas White
Tellurian Brown
Polar White
Phantom Black

Hyundai Verna Mileage

हुंडई वरना की माइलेज की अगर बात की जाए तो बता दें कि इस स्टाइलिश सेडान की माइलेज 20.6 किमी प्रति लीटर है जिसकी वजह से कम बजट के साथ ही इस गाड़े से आप लंबे सफर तय कर सकते हैं। यह माइलेज इसके बेहतरीन इंजन टेक्नोलॉजी और अच्छे ड्राइविंग सिस्टम का परिणाम है। यानि सड़क चाहे भीड़भाड़ वाली हो या फिर खुली रोड, बड़ी ही आसानी से आप इस कार द्वारा ड्राइविंग कर सकते हैं। 

Hyundai Verna Engine

अपने ख़ास इंजन की वजह से यह गाड़ी और भी ख़ास हो जाती है। पावर देने के लिए इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 160 bhp है जो 253 Nm की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से उपलब्ध मिलता है। इसके अलावा दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर नेचुरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन है जो 115 bhp और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह वाले इंजन ऑप्शन में आपको 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियर बॉक्स (CVT Gearbox) जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 

निष्कर्ष

ज़्यादातर लोग जनवरी के इस महीने में गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं और इसी बीच हुंडई ने अपनी कारों पर ऑफर्स देकर ग्राहकों को पैसे बचाने का बढ़िया मौका दे दिया है। अगर आप भी Hyundai Verna लेने की सोच रहे हैं तो आपको भी इन ऑफर्स का लाभ जरूर उठाना चाहिए। हुंडई के दीवानों के लिए यह ऑफर्स किसी लाटरी से कम नहीं। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status