Q4.पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था ?
a) राणा सांग
b) इब्राहीम लोदी
c) सिकन्दर लोदी
d) शेरशाह सूरी
उत्तर: B
व्याख्या : पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर व इब्राहीम लोदी के मध्य 21 अप्रैल, 1526 को हुआ था। पानीपत के युद्ध में इब्राहीम लोदी की पराज्य के प्रमुख कारण- एकता का अभाव, अकुशल सेनापतित्व तथा अफगान सरदारों की उससे क्षुब्धता थी।
स्त्रोत – मध्यकालीन भारत – हरिश्चन्द्र वर्मा भाग – 2