पंजाब पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट Punjab Police Constable Result 2024 जल्द ही आने वाला है अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर 2024 तक पंजाब पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट आ जाएगा यह रिजल्ट पंजाब पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर www.punjabpolice.gov.in प्रकाशित कर दिया जाएगा, आप इस आर्टिकल में रिजल्ट कैसे डाउनलोड करना है पिछले वर्ष का कट ऑफ न्यूनतम योग्यता अंक और अन्य प्रकार के संपूर्ण जानकारी यहां पर देख सकते हैं ।
पंजाब पुलिस कांस्टेबल Punjab Police का एग्जाम 1 जुलाई से 16 अगस्त को सफलतापूर्वक कराया गया था परीक्षा पूरे राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में लिया गया था । पंजाब पुलिस आयोग द्वारा परिणाम की सही तारीख की घोषणा नहीं की गई है संभावना यह लगाई जा रही है कि Punjab Police सितंबर 2024 में श्रेणी. वर्ग ,कट ऑफ अंकों की स्थिति की जांच करने के लिए Result का इंतजार किया जा रहा है और अगर आप भी उनमें से एक है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो इस वेबसाइट को बुकमार्क जरूर बनाएं ।
Punjab Police Constable Result 2024
पंजाब पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए भारतीय अभियान के माध्यम से 1746 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी जारी की थी जिन किसी भी उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा को दिया हो वह पंजाब पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024 के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकता है । जिसमें अगले चरण की परीक्षा उत्तीर्ण में होने वालों के रोल नंबर होंगे, और जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर सूची में दिए गए होंगे वे शारीरिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने के योग्य है ।
Punjab Police Result 2024 पंजाब पुलिस रिजल्ट 2024
जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास कर ली है इन्हें सीबीटी परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा तथा उम्मीदवारों को शारीरिक माप परीक्षण ( पीएमटी) और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन में शामिल होना होगा। शारीरिक परीक्षण से संबंधित वितरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएगी ।
Punjab Police Constable रिजल्ट 2024 लिंक
पंजाब पुलिस रिजल्ट 2024 का रिटन एग्जाम का रिजल्ट पंजाब पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर सितंबर 2024 PDF फॉर्म में अपलोड किया जाएगा, जो कैंडिडेट इस एग्जाम को पास कर लेंगे उनका Physical Measurement Test (TMT) और Physical Screening Test (PST) लिया जाएगा । हम यहां पर पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 का डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कर रहे हैं, आपसे अनुरोध है कि इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे ।
Punjab Police Constable रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें स्टेप बाय स्टेप जाने
उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि पंजाब पुलिस रिजल्ट 2024 की मुख्य जानकारी को ध्यान से देखें जब रिजल्ट की घोषणा की जाए
- Candidate Full Name
- Father’s Name
- Admit Card Number
- Registration Number
- Date of Birth
- Category
- Total Marks Secure in CBT Exam
- Result Status (Pass/Fail)
Punjab Police Constable कट ऑफ 2024
जो उम्मीदवार कट ऑफ मार्क्स से ऊपर स्कोर करेगा वह भारतीय प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे और जो कट ऑफ अंक से नीचे होंगे वह आगे नहीं बढ़ेंगे, कट ऑफ और न्यूनतम योग्यता दोनों मैं सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा । आरक्षित श्रेणियां के लिए कट ऑफ की आवश्यकता कम होगी । पंजाब पुलिस कांस्टेबल द्वारा अभी कट ऑफ जारी नहीं की गई है लेकिन आप नीचे संभावित कट ऑफ देख सकते हैं ।
Punjab Police Constable Cut Off 2024 (Expected)
Category | Cut Off ( Expected) |
General (Male) | 75 – 85 |
General (Female) | 70 – 78 |
OBC (Male) | 65 – 75 |
OBC (Female) | 62 – 70 |
SC (Male) | 54 – 60 |
SC (Female) | 51 – 58 |
ST (Male) | 50 – 55 |
ST (Female) | 49 – 52 |
Punjab Police Constable कट ऑफ पिछले वर्ष
जो उम्मीदवार आगामी पंजाब पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आपको यह बताते चले कि उनको पिछले वर्ष के कट ऑफ अंकों के बारे में जानकारी आवश्यक होनी चाहिए पिछले वर्ष 2023 के कट ऑफ को नीचे देखें
Category | Male | Female |
पिछड़ा वर्ग, पंजाब | 67.08567 | 57.97261 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पंजाब (ईडब्ल्यूएस) | 63.29401 | 57.17300 |
भूतपूर्व सैनिक (सामान्य), पंजाब | 50.42290 | — |
भूतपूर्व सैनिक पिछड़ा वर्ग, पंजाब | 48.67402 | — |
भूतपूर्व सैनिक अनुसूचित जाति बाल्मीकि/मजहबी सिख, पंजाब | 44.81768 | — |
भूतपूर्व सैनिक अनुसूचित जाति रामदासिया एवं अन्य, पंजाब | 49.42531 | — |
सामान्य/खुला/अनारक्षित | 69.92358 | 64.01671 |
अनुसूचित जाति बाल्मीकि/मजहबी सिख, पंजाब | 59.83338 | 54.93609 |
अनुसूचित जाति रामदासिया एवं अन्य, पंजाब | 66.25159 | 58.11403 |
पुलिस कर्मियों के वार्ड | 40.02154 | 40.02154 |
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित | 40.03615 | 40.58114 |
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 न्यूनतम योग्यता अंक
पंजाब पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2024 के लिए कैंडिडेट को क्वालीफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य है जो की एग्जाम authority द्वारा निश्चित किया गया है जो कैंडिडेट क्वालीफाई होंगे इस एग्जाम में उन्हें Physical Measurement Test (PMT) और Physical Screening Test (PST) के लिए एलिजिबल किए जाएंगे । जोक कैंडिडेट SC / BC और EWS कैटिगरी के है उन्हें 35% मैक्सिमम स्कोर करना होगा और इसके अलावा other कैटिगरी वालों को 40 परसेंट मार्क्स मैक्सिमम स्कोर करना होगा ।
पंजाब पुलिस रिजल्ट 2024 के बाद क्या होगा ?
Punjab Police Result 2024 आने के बाद जो कैंडिडेट क्वालिफाइड होंगे उन्हें नेक्स्ट Step सिलेक्शन Process में आगे बढ़ना होगा जिसमें Physical Measurement Test (PMT) और Physical Screening (PST) टेस्ट लिए जाएंगे ।
- Physical Management Test (PMT) – इस टेस्ट में कैंडिडेट का Hight, weight और Chest measurement किया जाता है ।
- Physical Screening Test (PST) – इस टेस्ट में कैंडिडेट को PST से गुजरना होगा, जिसमें उनकी शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति का परीक्षण होगा जिसमें दौड़ लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी गतिविधियों के माध्यम से किया जाएगा और जो कैंडिडेट यह परीक्षा पास करेगा वह अगले चरण के लिए आगे बढ़ेगा ।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – इसमें कैंडिडेट को शैक्षिक प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा जो पंजाब पुलिस कांस्टेबल की भूमिका के लिए उनकी पात्रता की पुष्टि करेंगे । यह चरण सुनिश्चित करता है कि केवल योग्य उम्मीदवार ही भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में आगे बढ़े ।