प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 का शुभ आरंभ कर दिया गया है, अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो इस लेख को ध्यान से पढ़े हम इस लेख मे वो सभी जानकारी देगे जो आप जानना चाहते हो प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 क्या है? इस योजना का कैसे लाभ उठाया जा सकता है?  तथा किस तरहा इस योजना मे अप्लाई करना है ? प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना द्वारा किसानों को कितनी सब्सिडी दी जा रही है ? यह सभी जानकारी आपको इस लेख में दी जा रही है।

सबसे अच्छी बात इस योजना की यह है की आप किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर आधे दम मे खरीद सकते है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाने का है, क्योंकि अधिकांश किसान खेतों में काम करने के लिए ट्रैक्टर किराए पर लेते हैं, जिससे उनकी कृषि में होने वाली लागत बढ़ जाती है और वह कर्ज में डूब जाता है इन सभी परेशानियों को देखते हुए किसानों के लाभ के लिए प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना किसानों के लाभ के लिए बनाई गई है।

हमारे देश में अधिकतर ऐसे किसान हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है कि एक नया ट्रैक्टर खरीद सके इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा किसानों को नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए 20 से 50 प्रशित की सब्सिडी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 का उद्देश्य: 

अगर आप किसान हो और भारत से हो तो आप को  प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का जरुर लाभ उठना चाहिए इस योजना के तहत 50% से 20% की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना मे जो छोटे ट्रैक्टर ₹600000 लाख मे जो मिलते है उस के लिये सिर्फ आप 300000 रुपए देने होगे अर्थात आपको आधी कीमत में ट्रैक्टर मिल जाएगा। तो इस लिख मे हम आपको बताने वाले है की आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

---Advertisement 2 ---
See also  PM JANMAN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए 24000 करोड़ रुपये की योजना शुरू की

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना Details

योजना का नाम : प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना
उद्देश्य : किसानों को सब्सिडी प्रदान करना 
लाभार्थी : देश के सभी किसान 
किसके द्वारा शुरू की गई: केंद्रीय सरकार द्वारा 

जैसे कि आप सभी जानते हैं हमारे देश के किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, जिस कारण से वह खेतों में प्रयोग होने वाले कृषि औजारों को खरीदने में असमर्थ होते हैं और इसी तरह खेतों में प्रयोग के लिए उनको ट्रैक्टर की जरूरत होती है जिसे उधार में लेते हैं, इस कारण से कृषि में होने वाले लागत अधिक हो जाती है,इन्हीं सब कारणों से किसान कर्ज में डूब जाता है, उन्हें सभी परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना चलाया जा रहा है। इस योजना योजना के तहत पंजीकृत किसानों को आधी कीमत में ट्रैक्टर दिया जा रहा है । अगर किसानों के पास कृषि करने के लिए अच्छे औजार तथा साधन होंगे तो इससे ना केवल कृषि विकास दर में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत है ?

  1. आवेदक के पास अपने नाम का जमीन होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक किसी अन्य या इसी तरह की योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  3. आवेदक को आवेदन देने की तिथि से 7 साल पहले तक किसी अन्य योजना मे सम्मिलित नहीं हो।
  4. आवेदक या किसान के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  5. आवेदक या किसान के भूमि दस्तावेज होना अनिवार्य है।
  6. पता प्रमाण दस्तावेज होना अनिवार्य है जिसे आधार कार्ड/ मतदाता पहचान कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  7. आवेदक या किसान का पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
  8. आवेदक या किसान का एक प्रयोग होने वाला मोबाइल नंबर जरूरी है।
See also  पीएम जनमन योजना 24 करोड़ की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की आदिवासी समाज के लिए 

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना के लाभ:

  1. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े किसान को आधी कीमत में ट्रैक्टर खरीद सकते है।
  2. इस योजना का बहुत अच्छा लाभ ये की  ट्रैक्टर के साथ उससे जुड़े बाकि कृषि संबंधित औजार मे भी 20 से 50 % तक सब्सिडी मिलती है।
  3. इस योजना तहत सभी प्रकार के लाभ सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में देय किया जाता है।
  4. इस योजना के तहत महिला किसान को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
  5. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद योजना का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाता है।

प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में आवेदन कैसे करें:

आवेदन प्रक्रिया को दो भागों में बांटा गया है पहला ऑनलाइन तथा दूसरा ऑफलाइन है, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा वहां से प्राप्त आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम पता फोन नंबर, बैंक खाता आदि की जानकारी करनी होगी इसके बाद अपने सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करके जनसेवा केंद्र में जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की लिस्ट नीचे दी गई है।

किसान ट्रैक्टर योजना के लिए किस-किस राज्य में आवेदन किया जा रहा है : 

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ उठाने के लिए आप को अपने राज्य के कृषि विभाग की वेबसाइट मे जा कर Online आवेदन करना पड़ेगा। पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरे जिसे आधार नंबर, नाम , पता , आदि सभी जानकारी और को भरकर फॉर्म को सबमिट कर दे, इसके बाद विभाग द्वारा संलिग्न किये गए डॉक्यूमेंट की पुरी जांच की जाएगी तथा आपको इसकी सूचना आपके किये गए ईमेल या फ़ोन नंबर पर सफलतापूर्वक भरे जाने की सुचना सन्देश भेज दिया जाएगा।

See also  पीएम किसान योजना की 15 वीं किस्त जारी

राज्य व केंद्र शासित प्रदेश आवेदन करने की Link (Online Portal)
मध्य प्रदेश : Online आवेदन क्लिक करे Link
नागालैंड Offline आवेदन करे
महाराष्ट्र :  Online आवेदन क्लिक करे Link
उत्तर प्रदेश: Offline आवेदन करे
गुजरात: Online आवेदन क्लिक करे Link
गोवा :  Online आवेदन क्लिक करे Link
असम: Offline आवेदन – Form क्लिक करेLink
अंडमान – निकोबार: Offline आवेदन करे
आंध्र प्रदेश: Offline आवेदन करे
चंडीगड़: Offline आवेदन करे
अरुणाचल प्रदेश: Offline आवेदन करे
छत्तीसगढ़: Offline आवेदन करे
पश्चिम बंगाल : Offline आवेदन करे
उत्तरांचल: Offline आवेदन करे
हरयाणा: Online आवेदन क्लिक करे Link
तेलंगाना: Offline आवेदन करे
सिक्किम: Offline आवेदन करे
त्रिपुरा: Offline आवेदन करे
तमिलनाडू: Offline आवेदन करे
राजस्थान: Offline आवेदन करे
उड़ीसा: Offline आवेदन करे
पंजाब: Offline आवेदन करे
बिहार :   Online आवेदन क्लिक करे Link
पांडेचरी Offline आवेदन करे
मेघालय Offline आवेदन करे
मिज़ोरम Offline आवेदन करे
मणिपुर Offline आवेदन करे
केरला Offline आवेदन करे
कर्नाटक Offline आवेदन करे
झारखंड Offline आवेदन करे
जम्मू & कश्मीर Offline आवेदन करे
हिमाचल प्रदेश Offline आवेदन करे
दिल्ली Offline आवेदन करे
दादरा – नगर हवेली Offline आवेदन करे
दमन – दीउ Offline आवेदन करे

 

आशा है आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा “प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020” का लाभ कैसे उठा सकते है,अगर हा तो इस लेख को जरूरतमंद लोगों को जरुर शेयर करे तथा प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना से संबंधित प्रश्नों के उतर कमेंट मे जान सकते हो। धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status