क्या आप जानते हो सब्सिडी क्या है ? करेंट अफेयर्स नोट्स

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

क्या आप जानते हो  सब्सिडी क्या है ?

सब्सिडी एक प्रकार की वित्तीय मदद है जो कि सरकार द्वारा किसानों, उद्योगों, उपभोक्ताओं (मुख्य : गरीबों) को उपलब्ध करायी जाती है जिसके कारण वांछित लोगों के लिए जरूरी चीजों के दाम नीचे आ जाते हैं।

सब्सिडी के प्रकार ( Types of subsidy ) :

  1. फूड़ सब्सिडी ( Food Subsidy ) : इस प्रकार की सब्सिडी में सरकार गरीबों  के लिए सस्ते दामों पर खाद् यान्न ( चावल, गेहू, चीनी ) इत्यादी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से उपलब्ध कराती है।
  2. किसानों के लिए .सब्सिडी ( Farmer Subsisy ) : इस प्रकार की सब्सिडी में उर्वरक सब्सिडी, कैश सब्सिडी, व्याज माफी , वाहन और अन्य उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी आदि शामिल किये जाते हैं।
  3. तेल/इंधन सब्सिडी ( petroleum Subsisy ) : इस सब्सिड़ी में गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले लोगों को सरकार सस्ते दामों पर मिट्टी का तेल उपलब्ध कराती है। इसके अलावा रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में भी सब्सिड़ी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।  

रोजना तेल के दाम निर्धारित होने से ग्राहकों और तेल कंपनियों को क्या लाभ होगा ?

---Advertisement---
  1. कर सब्सिडी ( Tax Subsidy) : यह सब्सिड़ी मुख्य रूप से बड़े – बड़े उद् – योग घरानों को प्रदान की जाती है ताकि ये लोग अधिक लागत की हालत में उत्पादन करना बंद ना करें और देश में बेरोजगारी न फैले । कई बार सराकार आयात और निर्यात पर लगने वाले कर में सब्सिड़ी भी उद्- योग घरानों को उपलब्ध कराती हैं।
  1. धार्मिक सब्सिड़ी (Religious Subsidy) : यह सब्सिड़ी मुस्लिम समुदाय के लोगों को हज यात्रा करने के लिए और हिन्दुओं को अमरनाथ यात्रा करने के लिए सरकार द्वारा दी जाती है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने हिन्दू लोगों को अमरनाथ यात्रा करने के लिए 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सब्सिड़ी देने की घोषणा की है।
  1. ब्याज सब्सिड़ी: इस सब्सिड़ी के अंतर्गत शिक्षा ऋण पर लगने वाले ब्याज का भुगतान सरकार करती है साथ ही किसनों और उद्योगपतियों का ब्याज भी सरकार द्वारा माफ़ किया जाता है।
See also  मोदी सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टविटी उड़ान योजना लॉन्च -" उड़े देश का आम नागरिक “

 

यह भी पढ़ें – [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_btn title=”क्या आप जानते हो मोटर वाहन संशोधन विधेयक क्या है ?” shape=”square” color=”danger” align=”center” i_icon_fontawesome=”fa fa-wpforms” css_animation=”bounceInUp” add_icon=”true” link=”url:http%3A%2F%2Fallgovtjobsindia.in%2Fcurrent-affairs-notes-motor-vehicles-amendment-bill-2016%2F||target:%20_blank|”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_btn title=”क्या आप जानते हो मदर ऑफ ऑल बम क्या है ?” shape=”square” color=”danger” size=”lg” align=”center” i_icon_fontawesome=”fa fa-wpforms” css_animation=”none” add_icon=”true” link=”url:http%3A%2F%2Fallgovtjobsindia.in%2Fmeaning-mother-of-all-bomb-current-affairs%2F||target:%20_blank|”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status