CTET Paper Leak Questions

Join Now

CTET Paper Leak Questions

Join Now
---Advertisement---

मोदी सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टविटी उड़ान योजना लॉन्च -” उड़े देश का आम नागरिक “

By Roshan Ekka

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

मोदी सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टविटी उड़ान योजना लॉन्च-” उड़े देश का आम नागरिक “

नरेंद्र मोदी द्वारा 27 अप्रैल 2017 शिमला में रिजनल कनेक्टिविटी को बढ़वा देने के लिए देश का पहला क्षेत्रीय उड़ान ( Ude देश का आम नागरिक ) स्कीम UDAN का शुभ आरंभ कर दिया गया । जो कि शिमला और दिल्ली के बीच उड़ान भरेंगे, इसी दौरान प्रधानमंत्री ने दो और उड़ानो को भी हरी झंड़ी दिखाई जो की- हैदराबाद और नांदेड़ और कड़पा – हैदराबाद – मार्ग पर  उड़ान भरेंगे। इन सभी तीनों उड़ानों को  शिमला जुब्बड़हट्टी  Jubbarhatti हवाई अड्डा से रवाना किया गया ।

दिल्ली  शिमला मार्ग पर उड़ान कि मुख्य विशेषताएं –

  • यह उड़ान एक नियमित उड़ान है, जो एक सप्ताह में पांच दिन उडान भरेगी।
  • यह दिल्ली से 6.10 am पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन 7.25 am शिमला पहुच जाएंगी।
  • यह शिमला से 7.45 am पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन 8.45 am दिल्ली वापस हो जाएगी।
  • 1 घंटे की यात्रा 500 km या एक विंग एयर क्राफ्ट पर 30 मिनट की यात्रा के लिए करीबन आप से 2500 रूपये रखे गए हैं।

UDAN योजना की मुख्य विशेषतए  :

  • UDAN योजना राष्ट्रीय नागरिक उड़ान नीति  ( National Civil Aviation Policy ( NCAP) द्वारा जो June 2016 में स्थापित किया गया था।
  • UDAN का मूल उद्देश्य क्षेत्रीय बजार आधारित तंत्र को प्रोत्साहित करना है।
  • इस योजना की सफला के लिए 24 हवाई अड्डों का निर्माण उत्तरी क्षेत्र में 17, दक्षिणी क्षेत्र मे 11,12 पूर्व में और देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में छ्ह इस योजना के लिए निश्चित किए गए हैं।
See also  क्या आप जानते हो मदर ऑफ ऑल बम क्या है ? करेंट अफेयर्स नोट्स -

क्या है उडान स्कीम ?

  • यह स्कीम ( सिविल एविएशन की रीजनल कनेकिटवती स्कीम (RCS) उड़ान स्कीम को सरकार ने पिछले साल अक्टूबर मे लॉन्च कर दिया था।
  • यह 500 किलोमीटर से कम के हवाई सफर पर 2500 रूपए किराया लिया जाएगा। यह सिविल एविएशन की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 2016 का  प्लान है।
  • इस स्कीम से छोटे शदरों के बीच एयर सफर बढेगी।
  • सरकार उन एयरोर्पट को चालु करेगी जहाँ अभी तक उड़ान के लिए कम यूज किए गए हैं।

सरकार क्यों लाई स्कीम ?

  • इस स्कीम के तहत (UDAN स्कीम) सरकार उन शहरों को आपस में जोड़ीगी जहाँ से फ्लाइट्स का आना – जाना नही है या बहुत कम हैं।
  • इससे घरेलू एविएशन सेक्टर मे बढ़ोतरी होगी।
  • देश में अभी 394 एयरपोर्ट ऐसे हैं, जो बेकार पड़े हुए हैं। 16 एयरपोर्ट ऐसे है जहां बहुत कम फ्लाइट है।

नई पाँलिसी से और क्या बदलाव आएगा ?

  • 2019 तक 127 एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू करने का  प्रावधान है, इससे देश के छोटे शहर भी हवाई रूट से आपस में जुड़ पाएंगे।
  • 2022 तक सरकार द्वारा सालाना 30 करोड़ डोमोसिटक फ्लाइट टिकट बेचने का उद्देश्य रखा गया है।
  • इस स्कीम द्वारा भारत दुनिया में एविएशन के मामले में 3rd नंबर पर होगा। अभी यह 10 वे नंबर पर है।

[/vc_column_text][vc_column_text]यह भी पढ़ें –[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_btn title=”अटल पेंशन योजना क्या है? करेंट अफेयर्स नोट्स ” color=”sky” align=”center” link=”url:http%3A%2F%2Fallgovtjobsindia.in%2Fatal-pension-yojana-in-hindi%2F||target:%20_blank|”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_btn title=” क्या आप भीम आधार पे ऐप के बारे में जानते हो ?” color=”sky” align=”center” link=”url:http%3A%2F%2Fallgovtjobsindia.in%2Fbhim-aadhaar-pay-app%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status