हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: उठने जा रहा है भविष्य की नई सवारी से पर्दा, जानिये हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की सारी डिटेल्स जैसे की आप सभी लोग जानते हो आए दिन हुंडई नई नई कारें लांच करती ही रहती है जिसकी वजह से भारत में यह कंपनी बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। ऐसे में इनकी नई कार Hyundai Creta Facelift चर्चा का विषय बन चुकी है जोकि बहुत जल्द लांच होने वाली है। चलिये हुंडई की इस नई कार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।
Hyundai Creta Facelift 2024 स्पेसिफिकेशंस
Engine | 1956cc |
Seating Capacity | 6,7 |
Transmission | Automatic |
Fuel | Diesel |
Expected Launch | 2024 |
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 फीचर्स
इस साल Hyundai Creta Facelift 2024 काफी सारे बदलावों के साथ आ रही है। मुख्य तौर पर हमें इसके बाहरी डिज़ाइन पर काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें पैरामेट्रिक ज्वेल थीम के साथ नए डिज़ाइन वाला ग्रिल, हॉरिजोंटल एलईडी पोजिशनिंग लैंप्स और क्वाड बीम एलईडी हेडलैम्प्स आदि शामिल हैं।
इसके अलावा ट्विन-स्विच सेटअप वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से नए डिज़ाइन के साथ डैशबोर्ड लेआउट भी आपको मिलेगा। आपको बता दें कि इसमें इंस्ट्रुमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल है जो आपकी ड्राइविंग को और भी आसान बना देगा। इस तरह के फीचर्स आपको इस गाड़ी में मिलने वाले हैं।
Unveiling the Undisputed and Ultimate in automotive excellence – the new Hyundai CRETA on January 16th. Elevate your journey with undisputed style and innovation!#Hyundai #HyundaiIndia #UndisputedCRETA #UltimateCRETA #NewHyundaiCRETA #CRETASUV #ILoveHyundai pic.twitter.com/5yx4QdnHVB
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 10, 2024
Hyundai Creta Facelift 2024 Price in India
अब ज़ाहिर सी बात है कि पुरानी क्रेटा के मुकाबले में आपको ज़्यादा फीचर्स मिलेंगे तो इसकी कीमत भी बढ़ेगी ही। ऐसे में यह माना जा रहा है कि 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत लगभग 10.90 लाख से शुरू होते हुए 21.50 लाख रुपये तक जा सकती जो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
Hyundai Creta Facelift 2024 Colors
आने वाले दिनों में हुंडई की यह कार कई सारे कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में आने वाली है और इसका हर रंग एक अलग आकर्षण का केंद्र बनने वाला है। बता दें कि इसमें कुछ नए डिज़ाइन भी शामिल किये गए हैं। चलो अच्छे से जानते हैं कि कौन कौनसे कलर ऑप्शन हमें इस कार के लिए मिलेंगे:-
Robust Emerald Pearl (New) |
Fiery Red |
Ranger Khaki |
Abyss Black |
Atlas White |
Titan Grey |
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 माइलेज
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 की माइलेज 16.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक की हो सकती है। अगर यह सच हो जाता है तो यह माइलेज इसे किफायती और प्रभावी वाहन बनाएगी। ऐसे में यह गाड़ी शहरी क्षेत्रों और राजमार्गों में लेकर जाने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगी।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: इंटीरियर 2024
अगर इस कार के इंटीरियर की बात की जाए तो कई सारे बदलाव हमें इसमें दिखने वाले हैं। इसमें 10.25-इंच की स्क्रीनें और एक नया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर जिसमें कुछ फिजिकल कंट्रोल भी मिलेंगे। इसके अलावा डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बियेंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, वॉयस कंट्रोल वाली पैनोरमिक सनरूफ, 8-दिशा में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 Exterior
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 में प्रमुख परिवर्तन इसके आगे के हिस्से में हुए हैं। इसमें आगे की तरफ आपको पैरामेट्रिक डिजाइन लैंग्वेज मिलेगी जो अन्य कारों के मुकाबले में काफी अलग है। इसमें क्वाड बीम एलईडी लैंप भी लगे हैं जिसके साथ ही साथ पूरी चौड़ाई में एक लाइट बार भी मिलेगा। यह सारे ही फीचर्स गाड़ी के एक्सटीरियर को बेहद सुंदर बना देते हैं।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 भारत लॉन्च की तारीख
दोस्तों हुंडई क्रेटा 2024 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे आप 25000 के टोकन के साथ ले सकते हैं। धीरे धीरे कंपनी इसके फीचर्स पर से पर्दा उठा रही है और आपको बता दें कि 16 जनवरी 2024 को यह कार लांच हो जाने वाली है जिसके बार इसकी असल कीमत के बारे में खुलासा होगा।
Source : टीवी9 भारतवर्ष – Hindi News, Hindi Samachar (समाचार), हिंदी न्यूज़ https://ift.tt/vJ6wraF
Conclusion
जब जाने माने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान नई टीज़र में नजर आए तो टीज़र में साफ देखा जा सकता है कि नई हुंडई क्रेटा में काफी सारे बदलाव हमें देखने को मिल सकते हैं। अब यह जानना मज़ेदार होगा कि आने वाले दिनों में हुंडई अपने ग्राहकों का दिल जीत पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: नए अवतार में आ रही है भारत की पसंदीदा Tata Safari Facelift 2024, जानें क्या हैं चौंकाने वाले फीचर्स