4.दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया ?
- खिलजी
- तुगलक
- सैय्यद
- लोदी
उतर : a
व्याख्या : दिल्ली सल्तनत पर पाँच वंशों ने शासन किया था जो / गुलाम / ममलूक वंश, खिलजी वंश, तुगलक, सैय्यद तथा लोदी वंश थे। दिल्ली सल्तनत का संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक को माना जाता है। दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया। खिलजी वंश ने 1290 -1320 ई० के मध्य 30 वर्षो तक शासन किया। इस वंश का संस्थापक जलालुद्दीन फिरोज खिलजी था।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें: दिल्ली_सल्तनत
g.s classes
thanks 🙂
thankyou 🙂