आनलाईन लिए जाएँगे आवेदन व ई – चालान से जमा होगा शुल्क !
राज्य ब्यूरो इलाहाबाद में प्रकाशित समाचार पत्र के आधार पर उ०प्र० शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 16460 शिक्षकों की भर्ती का कार्यक्रम गत मंगलवार को जारी कर दिया गया है । इस संदर्भ में एक सप्ताह पूर्व शासन ने 12460 सामान्य व 4000 पदों पर ऊर्दू भाषा के शिक्षको की नियुक्ति के लिए अलग – अलग आदेश जारी किया हुआ था
आज अर्थात 28 दिसम्बर, 2016 दोपहर बाद से ऑंनलाइन लिए जाएँगे आवेदन एवं ई – चालान से शुल्क जमा किए जाएंगे । आवेदन जमा करने का विवरण नीचे दिया गया है
पद आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि
चालन भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि
12460 सामान्य शिक्षक भर्ती शुरुवाती तिथि - 28 दिसम्बर को दोपहर बाद
11 जनवरी तक 13 जनवरी शाम 5:00 बजे तक
17 से 19 जनवरी शाम 5:00 बजे तक
अंतिम तिधि - 9 जनवरी शाम 5:00 बजे तक
4000 उर्दू शिक्षक भर्ती शुरुवाती तिथि - 30 दिसम्बर को दोपहर बाद
अंतिम तिधि - 10 जनवरी शाम 5:00 बजे तक
11 जनवरी तक 13 जनवरी शाम 5:00 बजे तक
16 से 18 जनवरी शाम 5:00 बजे तक
जहाँ पद नही है वे अभ्यर्थी दूसरे जिलों में आवेदन करे :-
ऐसे जिले जहाँ के लिए पद आबंटित नही है वहाँ के अभ्यार्थी किसी भी अन्य जिले मे प्रथम वरीयता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं ।
नियुक्ति की अर्हता – शिक्षको के सामान्य पदों पर भत्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा ( टीईटी ) उत्तीर्ण बीटीसी / विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी आर्ह होंगे ।
वही उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उर्दू बी टी सी योगयाताघारी या 11 अगस्त 1977 से पहले के मोअल्लिम-ए- उर्दू उपाधि धारकों और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वाविधालय से डिपलोमा इन टीचिंग उत्तीर्ण करने वाले इन अभ्यार्थियों की नियुक्ति की जाएगी जो भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा ( बी ई टी ) उत्तीर्ण होंगे ।
कृपया आंधिक जानकारी के लिए राज्य ब्यूरों इलाहाबाद का सन्दर्भ ले ।
शुभकामानाओ सहित !
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल PDF देखें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें CLICK HERE