AWES Recruitment 2024 notification जारी कर दिया गया है, जाने ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया 

Advertisements

नमस्कर दोस्तों, इस लेख में आज हम AWES भर्ती 2024 अधिसूचना की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं, जिस में आप AWES की पात्रता, परीक्षा, तिथि और वेतन आदि की जानकारी मिलेगी । 

नोटिफिकेशन के अनुसार Army Welfare Education Society (AWES) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर निम्नलिखित पदों पर टीचिंग तथा नॉन टीचिंग पदों के लिए नियुक्तियां की जा रही है, जिसमें Post Graduate Teacher (PGT), Trained Graduate Teacher (TGT), Primary Teacher (PRT), लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI), क्लर्क और अकाउंटेंट के पदों पर नियुक्ति की जानी है जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 सितंबर, 2024 से 25 अक्टूबर, 2024 तक रखी गई है और परीक्षा 23 और 24 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं । 

AWES Army Public School Notification 2024 

AWES आर्मी पब्लिक स्कूल की नोटिफिकेशन 2024 PDF 10 सितंबर, 2024 को अपने आधिकारिक ऑफिशल वेबसाइट पर www.awesindia.com जारी कर दिया गया है , आपको इस लेख की सहायता से इस वेकन्सी की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है जिसमें जानेंगे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है ? एग्जाम पैटर्न क्या है ? इस वेकन्सीकी इंर्पोटेंट डेट्स क्या है ? आर्मी पब्लिक स्कूल में कितनी सैलरी दी जाती है इसकी जानकारी आदि दी जाएगी, इसलिए सभी जानकारी को ध्यान से अंत तक पढ़े । 

AWES Recruitment 2024 महत्वपूर्ण जानकारी 

जैसा कि आप सब को पता ही लग गया है कि AWES Recruitment नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, बहुत से स्टूडेंट इस Vacancy का सालों से इंतजार कर रहे थे, अब उन अभ्यार्थियों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है । आर्मी स्कूल में नौकरी पाने का बहुत लोगों का सपना होता है, अगर आप भी इस Vacancy की योग्यता और मापदंड पूर्ण करते हैं तो जल्द ही इस वेकन्सी को जरूर भरे और जल्द से जल्द आपको इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ।  

AWES Exam Date Out 

AWES परीक्षा का आयोजन 23 और 24 नवंबर, 2024 को किया जाएगा । यह परीक्षा HQ AWES द्वारा लिया जाएगी । इस परीक्षा की संपूर्ण जानकारी एग्जाम डेट, टाइमिंग, एग्जाम वेन्यू  आदि एडमिट कार्ड में दिया जाएगा । 

AWES Recruitment 2024 Important Dates 

आर्मी पब्लिक स्कूल 2024 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर, 2024 से 25 अक्टूबर , 2024 तक रहेगी, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस वेकन्सी को भर सकते हैं और AWES ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) 23 और 24 नवंबर को लिया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें 

Event Date
Notice Release Date06th September, 2024
Online Apply Date 10th September, 2024
Last Date 25th October, 2024
AWES Admit Card 2024 Release Date02nd week of November, 2024
AWES Exam Date 202423rd and 24th November, 2024
AWES Result 202410th December, 2024

AWES Recruitment 2024 Apply Online Form 

AWES Recruitment 2024 ऑनलाइन फॉर्म 10 सितंबर से भरे जा रहे हैं जिसकी ऑफिशल वेबसाइट www.awesindia.com ये है जिस पर जाकर आप Army Public School (APS) का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं । जो इच्छुक उम्मीदवार आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं वे दिए गए वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आप सभी को सलाह दी जाती है कि इस फॉर्म को जल्द से जल्द भरे क्योंकि लास्ट डेट में फॉर्म भरने पर बहुत दिक्कत आ सकती है । उम्मीदवार इन सभी पोस्टों के लिए जल्द से जल्द फॉर्म भरे PGT, PRT, TGT और क्लर्क आदि पोस्ट के लिए अंतिम तिथि से पहले जो की 25 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जा रहे हैं । 

How to Apply Online AWES Recruitment 2024

  1. AWES Recruitment 2024 के फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले Army Welfare Education Society के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । 
  2. अब इसके बाद होम पेज पर “Career / Notification” पर क्लिक करना है । 
  3. इसके बाद OST (Online Screening Test) Recruitment of Teachers in Army Public School Registration पर क्लिक करना है । 
  4. अब  नया Tab खुलकर आपके सामने आएगा जिसमें आपको Sign-up Instructions को ध्यान से पढ़कर रजिस्ट्रेशन करना है । 
  5. अब आपको आगे अपना Login Id Password डालकर आगे बढ़ना है । 
  6. अब नेक्स्ट स्टेप दिए गए Instructions को ध्यान से पढ़ना है और दिए गए “Online Registration Link” पर क्लिक करना है । 
  7. अब पूछे गए डिटेल्स को ध्यान से भरना है जैसे की Name, Gender, Age, Contact Number आदि डिटेल्स भर ले । 
  8. इसके बाद आपको ऑनलाइन एग्जामिनेशन फीस भरना होगा जो की ₹500 है जिसे आप Debit Card, Credit Card और नेट बैंकिंग द्वारा भर सकते हैं । 
  9. पेमेंट करने के बाद आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जिसमें पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (jpg या png हो और फोटो और सिग्नेचर  की साइज 50 KB) होना जरूरी है । साथ ही डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ सर्टिफिकेट और एकेडमिक क्वॉलिफिकेशनस अपलोड करें । 
  10. इसके बाद सारी डिटेल्स को वेरीफाई करें और फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करें । 
  11. इसके बाद आपको आपके ईमेल में या SMS में Registration Successful का मैसेज आ जाएगा । 
  12. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन को डाउनलोड या प्रिंटआउट कर ले जो आपके future reference के लिए काम आएगा। 

AWES Application Fee 2024 

जो उम्मीदवार Army Public School में आवेदन करना चाहते हैं Application Fees के बिना फॉर्म नहीं भर सकते हैं, ऐसे उम्मीदवार जो ऑनलाइन अप्लाई कर रहे है, जिसमें PGT, PRT और अन्य पोस्ट शामिल है उन्हें एप्लीकेशन फी देना अनिवार्य है जो की Rs 385/-  रखी गई है । 

AWES Army Public School Eligibility Criteria 

आर्मी पब्लिक स्कूल की टीचिंग वेकेंसी के लिए योग्यता आपको ऑफिशल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी । आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह AWES Eligibility Criteria 2024 PDF जरूर देखें या आप नीचे दिए गए टेबल में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देख सकते हैं । 

AWES Army Public School Eligibility Criteria 2024

Post NameEducationPercentage MarksProfessionalPercentage Marks
PGTPost-Graduation in the Subject 50%B.Ed.50%
TGTGraduation with the Subject 50%B.Ed.50%
PRTGraduation50%Two-year D.El.Ed./ B.El.Ed. OR candidates with B.Ed. can also apply with fulfilment of the condition of a six-month PDPET/ Bridge Course from an NCTE-recognized institute50%

AWES Army Public School Age Limit 2024 

आर्मी पब्लिक स्कूल रिक्रूटमेंट  2024 की Age Limit निम्नलिखित रखी गई है टीचिंग वेकेंसी भरने से पहले एक्सपीरियंस तथा Age Limit जरूर देख ले नहीं तो आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है । नीचे दिए गए टेबल में आर्मी पब्लिक स्कूल “AWES Army Public School Age Limit 2024” देखें – 

Teaching ExperienceAge Limit for Army – SpousesAge Limit for- Others
No Teaching ExperienceBelow 40 yearsBelow 40 years
05 yearsBelow 45 yearsBelow 57 years
07 yearsBelow 50 yearsNot Applicable
09 yearsBelow 57 yearsNot Applicable

AWES Army Public School Exam Date 2024 

AWES Army Public School का ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) 23 नवंबर और 24 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा यह एग्जाम HQ AWES द्वारा लिया जाएगा जिसमें Post Graduate Teacher (PGT), Trained Graduate Teacher (TGT) और  Primary Teacher (PRT) के पदों के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल में आवेदन लिए जा रहे हैं और बाकी सभी एग्जाम की जानकारी आपको एडमिट कार्ड में दी जाएगी । जैसे एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, एग्जाम स्थान आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी । 

AWES Exam Pattern & Marking Scheme 

यह एग्जाम 200 नंबर का होगा जिसमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो तीन section मैं डिवाइड किया गया है section A (Basic GK & Current Affairs), Section B ( Pedagogy, Curriculum & Education Police matters) section C (Academic Performance) आर्मी पब्लिक स्कूल 2024 की संपूर्ण डिटेल नीचे टेबल में देखें – 

AWES Admit Card 2024 

AWES आर्मी पब्लिक स्कूल रिक्रूटमेंट 2024 का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म और एडमिट कार्ड की डिटेल्स आदि की घोषणा अपने ऑफिशियल वेबसाइट में कर दी है, आप यहां पर दिए गए लिंक या ऑफिशल वेबसाइट द्वारा पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको आर्मी स्कूल में टीचर वेकन्सी की सारी जानकारी मिल जाएगी जिसका एग्जाम 23 नवंबर और 24 नवंबर को रखा गया है, हम इस आर्टिकल में आर्मी पब्लिक स्कूल 2024 की टीचर वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं । इस वेकन्सी का Admit Card 12 नवंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा । 

AWES Recruitment 2024 Apply Online Link (Active)- Click to Apply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status