Web Designer कैसे बने जाने पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में बात करूंगा की Web Designer की सैलरी कितनी होती है ? इससे पहले की में सैलरी बताऊ सबसे पहले जान लेते है की एक Web Designer कौन होते है? और Web Designer कैसे बने? साधारण भाषा Web Designer वो होता है जो Website का Design करता है। इस के लिए Web Designer को तकनीकी तौर पर काफी strong और Creative होना पड़ता है। 

---Advertisement 2 ---

क्यों की इस काम में काफी Creativity और technically होना पड़ता है, creativity इस लिये क्योंकि वो यूजर के जरुरत को अच्छे से समझ सके डिज़ाइन के सिद्धांत को समझते हुए वेब साइट का निर्माण कर सके, और उसे technically इस लिए होना चाहिए क्योकि जिसे उसे पता चले की Website Technical/Functional अच्छे से वर्क कर रही है की नहीं ? 

आज के टाइम पर में इंटरनेट काफी लोकप्रिय हो रहा है, इस कारण से छोटे से छोटा व्यापारी आज वेब साइट का यूज़ कर रहा है, जिस से उसका व्यापार दुनिया के सामने आ सके, इस Digital युग में सभी संस्था और कंपनी को अपना प्रोडेक्ट और सर्विसेज को लोगो तक पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम अब इंटरनेट बन गया है, अब इंटरनेट जानकारी देने का काम नहीं करता बल्कि लोग आपने skills को लोगो तक पहुंचने का अच्छा माध्यम भी बन गया है,और इस काम के लिए वेब साइट की जरूरत पड़ती है, इसी  कारणों से अब web site designer की डिमांड बढ़ती जा रही है।  

और इस काम को पूरा करने के लिए एक Web Designer की आवश्कयता पड़ती है,  वेब डिज़ाइनर के पास कंप्यूटर और उससे संबंधित टूल्स का सम्पूर्ण ज्ञान होता है, जिसका इस्तमाल कर के वो वेब डिज़ाइन कर पाते है,अगर आप भी Web Designer बना चाहते है तो, इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े, आज हम आप को इस लेख के माध्यम से सभी जानकारी दे रहे है की Web Designer कैसे बने ?

सबसे पहले जान लेते है वेब डिज़ाइनर होता क्या है? वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को Web Designing कहते है। जिसमे डिज़ाइनर वेब पेज layout का डिज़ाइन करता है की वेब साइट किस तरहा देखती है साथ ही साथ जिसमे वो content production और Graphic Design के साथ कई चीजें सम्मिलित है, जो व्यक्ति वेब साइट बनाने का काम करता है उसे Web  Designer कहा जाता है, अगर आप Web Designer बनाना चाहते हो तो ये बात आप को बता दे की इस में नौकरी का स्कोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है, एक Web Designer का काम केवल वेबसाइट को डिजाइन करना ही नहीं होता, बल्कि वेब साइट का पूरा layout architecture आदि भी तैयार करना होता है,

वेब डिज़ाइनर website के होम पेज तथा layout के साथ content को कुछ इस तरहे डिज़ाइन करते है की उनकी वेब साइट देखने में आकर्षक लगे की यूजर या रीडर्स  बार – बार उन की वेबसाइट को विजिट करे,वेब डिज़ाइन के लिए वही लोग परफेक्ट होते है, जिन्हें आपने Trend के अनुसार वेबसाइट Design करना आता हो और  content को किस तरहा present करना है उस का हुनर हो, अगर आप इस करियर में नौकरी पाना चाहते है तो आपको काफी creative होना पड़ता है, Web Designer किसी वेबसाइट को बनाने के लिये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और सॉफ्टवेयर टूल का प्रयोग करता है।  

वेबसाइट को HTML Markup लैंग्वेज द्वारा बनाया जाता है, इस लैंग्वेज के HTML टेक्स्ट वेबसाइट के Structure को बनाने में मुख भूमिका निभाते है, और वेबसाइट के लेआउट को डिजाइन करने के लिए style sheet CSS का इस्तेमाल किया जाता है, इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट देखते है उन्हें HTML और CSS के मदत से बनया गया है, और HTML और CSS के अलावा Graphic Design का भी यूज़ किया जाता है, और साथ ही साथ java script का भी इस्तेमाल किया जाता है।  

See also  आईटीआई कोर्स क्या है, कैसे करे I पूरी जानकारी हिंदी मे

वेबसाइट अच्छे से काम कर सके इस के लिए वेबसाइट की मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना होता है, ये कार्य भी Web Designer के कार्य में शामिल है।  

अगर आप  Web Designer बनाना चाहते है तो आप के अंदर Designing skill होना जरूरी है, अगर आप वेब डिज़ाइनर में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके अंदर creativity और आपने काम के प्रति रूचि होना बेहद जरूरी है, और इस में पढ़ाई के प्रति क्वालिफिकेशन होना ज्यादा जरूरी है की आप में हर शामे कुछ नया अलग करने की चाहत होनी चाहिए,क्रिएटिविटी के साथ साथ इमेजिनेशन का गुण भी होना चाहिए एक Web Designer को वेब साइट डिजाइनिंग के दौरान काम आने वाली हर तकनीक का अच्छे से पता होना चाहिए जिस के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भरपूर ज्ञान होना चाहिए,जिसमें HTML CSS Java Script का भरपूर ज्ञान होना चाहिए, और वेबसाइट बनाने के लिए जिन सॉफ्टवेयर टूल्स का प्रयोग किया  जाता है उस का भी भरपूर ज्ञान होना चाहिए, जिसमे photoshop, Canva आदि का ज्ञान हो।  

अब जान लेते है की एक वेब डिज़ाइनर कैसे बने, वेब डिज़ाइनर वो होता है जो विभिन्न कंप्यूटर लैंग्वेज के मदत से एक बहतरीन वेब साइट या पेज को डिज़ाइन करता है, वो ये सुनिश्चित करता है की वेबसाइट बनाने के बाद कैसा देखेगा, उस का लुक कैसा रहेगा, और वेब साइट खुलने में कितना टाइम लगेगा, वेब साइट कितनी responsive रहेगी ये सब एक वेबसाइट डिज़ाइनर के अंतर्गत शामिल है, एक अच्छा वेब डिज़ाइनर बनने के लिए वेबसाइट बनाने वाली Scripting Language सीखनी होगी, इस के लिए आप को बेसिक से सीखना पड़ता है अगर आप बेसिक से वेब डिजाइनिंग सीखना चाहते है तो सबसे पहले HTML सीखे फिर उस के बाद CSS Java Script सीखे, इसके बात फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीखना होगा, और लगातार इन सभी का अभ्यास करने से आप भतर Web Designer बन सकते हो, और आप वेब डिजाइनिंग के बारे में अच्छे से सीखने के लिए Web Designing का कोर्स कर सकते है।  जैसे आप की coding knowledge और अच्छी हो जाएगी ।  

अब आपको बताते है की वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए, वैसे तो Web Designer बनाने के लिए किसी खास योग्यता की जरुरत नहीं होती बस आप को HTML CSS Javascript आदि की अच्छी knowledge हो, अगर आप के  पास coding और scripting की अच्छी knowlage है तो आपको Web Designer बनने से कोई नहीं रोक सकता,बस आप को 12th क्लास करने के बाद किसी भी अच्छे इंस्टीट्यूट से Web Designer का कोर्स कर सकते है जो के 6 month से लेकर 2 साल तक का होता है जो Certificate Diploma और Degree  के कोर्स होते है, जिसे कर के आप अपने करियर में नई ऊंचाइयों को सकते है।  

अब हम जानेंगे Web Designing  सीखने के लिए क्या कोर्स होते है वैसे इस कोर्स को करने के लिए बहुत सारे कोर्स उपलब्ध होते है जैसे की डिग्री डिप्लोमा certificate courses आदि बहुत सारे कोर्सेज है जिन्हे सीखने के लिए आप बढ़िया सा गवर्नमेंट यह प्राइवेट इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते है और आप वेबसाइट बनाना सीख सकते है, जहाँ पर आप को बहुत ही अच्छे से उन टूल्स के बारे में सिखाया जाता है जिसे वेबसाइट बनाने के लिये उपयोग किया जाता है,जिसकी HTML CSS Javascript, Adobe Photoshop, Web Hosting और SEO के बारे में सिखाया जाता है। 

अब बात कर लेते है Diploma Course का Duration 1 से 2  साल तक का होता है, जिसमे आप को बहुत से सॉफ्टवेयर में काम करने की जानकारी दी जाती है, जिस से आपके वेब साइट को डिज़ाइन करने में ख़फ़ी exprience हो जाता है, अगर आप Degree कोर्स करना चाहते तो ये 3 साल होता है , डिप्लोमा कोर्स कर के आप वेबसाइट बनने की बेसिक knowlage सीख जायेगे पर यदि आप Degree Course करते है तो वेब Create करने के Advance Leave सीख जाएगे, जिसे आप इस फील्ड में जॉब पाने के काबिल बन पयेगे, अगर आप certificate courses करना चाहते है तो वो भी कर सकते है जो बहुत सारे इंस्टिट्यूट दवारा करवाए जाते है जिसकी Duration 6 Month से लेकर 1 साल तक की होती है, जिसको करके आप आपने skill को और भी बेहतर बनाना पाएगे,  Degree, Diploma या Certificate इन में से कोई भी कोर्स पूरा होने के बाद आप को बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है, जैसे की जैसे एक professional वेबसाइट बनाई जाती है,और कैसे उसे maintain किया जाता है, ये  सभी की जानकारी हो जाती है, और जैसे-जैसे आप का experience बढ़ता है, आप एक बेहतर वेब साइट डिज़ाइनर बन जाते हो, और इन कोर्स को सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, इन्हे कोई भी सीखा सकता है जिस कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर टूल्स में रूचि होता है। 

अब मैं आपको बताऊंगा की वेब डिजाइन सीखने के लिए courses क्या नाम है, वेब डिज़ाइन सीखने के लिए कोर्स का चुनाव करना बहुत आसान है और ये बहुत जरुरी भी है की एक Web Designer के रूप में अपने करियर को शरू करने से पहले आपको Web design का कोर्स कर ही लेना चाहिए, वैसे जैसा की में ने पहले कहाँ है की वेब डिज़ाइनर बनाने के लिए किसी विशेष योगिता की जरूरत नहीं होती है,पर आप कहीं से वेब डिजाइनर का कोर्स करते है तो,आप को अपने आप पता चल जाएगा की आप को इस फील्ड में आपने आप को बेहतर कैसे बनाना है, ये आप को अच्छे से समझ में आ जाएगा की आप को अब क्या करना है जिससे आप और निपुण हो जाएगे और वेबसाइट कैसे बनाना है पता चल जाएगा क्योंकि वेब डिजाइनिंग में content और इमेज को देखने के लिए वेब पेज को बनाना ही नहीं होता बलकी इस में वेबसाइट निर्माण करने के टूल्स को भी समझाना होता है, फिर गहरे विचार और अध्ययन के बाद एक वेबसाइट बनानी होती है, web designing भी बाकी क्षेत्र की तरह है बल्कि इस में और क्षेत्रवो की तरह कड़ी महन्त और लगान की आवश्यकता होती है। 

See also  क्लाउड किचन बिज़नेस क्या है, कैसे शुरू करें, जाने पूरी जानकारी

चलिए  अब वेब डिजाइनिंग  कोर्स के नाम जान जाते है-

बैचलर की डिग्री कोर्स Bachelor Degree Courses

  1. B.Sc Animation and Web Designing
  2. B.Sc in Graphic Web Design 
  3. B.Sc Animation & VFX Web Designing 
  4. B.Sc. in Multimedia and Web Design

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स Post graduate Courses 

  1. M.Sc. in Multimedia and Web Designing
  2. M.Sc. Animation and Web Designing
  3. PG Diploma in Web Designing
  4. Advance Diploma in Web Designing
  5. PG Certificate in Web Designing

डिप्लोमा कोर्स  Diploma Courses 

  1. Diploma  in Web Designing 
  2. Diploma in Animation Web Designing 
  3. Diploma in Graphics Web Design 
  4. Diploma in Web Development 
  5. Diploma in Web Designing and Internet Technology 

सर्टिफिकेटकोर्स  Certificate Courses 

  1. Certificate in Web Designing 
  2. Certificate in Web Graphics Design 
  3. Certificate in Web Designing and 2D Animation
  4.  Certificate in Web Designing and and Internet Technology 
  5. Certificate in HTML, CSS and PHP 
  6. Certificate in Web Development 
  7. Certificate in Web Development and Digital Marketing 

वेब डिजाइनिंग इन करियर Web Designing Career Prospect

आज कल आप देख ही रहे हो सभी  चीजें ऑनलाइन हो गई है, तो इस वजह से वेब Designer के लिए एक अच्छा स्कोप है, तो आप किसी वेब डेवलपमेंट कम्पनी या ओर्गनइजेशनल में इन सभी पोस्ट के  लिये अप्लाई कर सकते है जैसे –  Application Developer, Graphic Designer, Web Content Manager,  Web Designer , Web Developer, SEO Specialist  इन सभी पोस्ट पर आप काम कर सकते है, आप को किसी भी वेब डिजाइनिंग कंपनी में आराम से जॉब मिल सकती है, अगर आप आप चाहे तो अपनी खुद की Freelancer Company भी खोल सकते है, इंडिया में हज़ारों ऐसी कंपनी है जो वेब डिज़ाइनर को अच्छी पैकेज सैलर दे कर हेयर करती है, भारत  वेब डिज़ाइनर की  सैलरी उसके exprience और स्किल पर निर्भर करता है, और फ्रेशरकी  की सैलरी 15000 से  20000 महीना होती  है, काम करते करते जैसे जैसे आप का exprience बढ़ेगा वैसे  वैसे आप की सैलरी भी बढाती जएगी,एक एक्सपीरिएंस वेब डिज़ाइनर को मासिक सैलरी 30000 से 40000 के आसपास तक मिलता है।

See also  मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है, मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने?

वेब डिजाइनर की सैलरी 5 चीजों पर निर्भर होती

दोस्तों वेब डिज़ाइनर की सेलरी 5 चीजों पर निर्भर होती है, पहला  वो कोन से शहर से है, और कहा अपनी सर्विस देना चाहता और आप का बैकग्राउंड क्या है, और आप के work portfolio में कितने तरह के वेब डिज़ाइन करे हुये है, और उन्हें अपने portfolio add किया है, और आप को किस किस टूल्स का knowlage है, और आप की कम्युनिकेशन स्किल कितनी स्ट्रांग है।

चलिए दोस्तों  देखते है की एक वेब Designer की सैलरी कितनी होती है, अगर आप फ्रेशर हो तो आप की सैलरी 10000 से लेकर 30000 तक सैलरी मिल सकती है, अगर आप के पास 3 से 4 साल का Experience हो तो आप की सेलरी 100000 लाख रुपए तक जा सकती है। 

इतनी सैलरी आप को तभी मिलती है, जब आपके पास इन सभी का अच्छा खासा knowledge हो जो आप को ये Basic Skill अच्छे से आनी चाहिए जैसे – Photoshop ,illustrator,  visual design, UI UX Design Knowledge, Basic Knowledge of HTML & CSS Programing. 

 2 से 4 साल का Experience हो तो आप senior web developer बन सकते है, और आप को 25000 से 45000 थाउजेंड  तक  की सैलरी मिल जाती है, पर आपको Basic Skill और Intermediate Skill दोनों अच्छे से आनी चाहिए, जिसमें Web Design Knowledge, Layout Design , Color & Topography, UI UX Design Intermediate, HTML, CSS, Bootstrap Foundation, SEO, Image Optimization, JavaScript, AngularJS आदि का अच्छा खासा ज्ञान हो। 

4 से 6 साल का Experience हो तो आप senior web architect कहलाते है, जो web designer और web developer दोनों का roleplay करता है तो अब उसकी responsibility और role दोनों बड़ जाती है, अब उसे Basic Skill + Intermediate + Advanced Skills सभी की अच्छी knowlage होना चाहिए, इस पोस्ट के लिए उसे 45000 , 80000 तक मिलता है। तो अब आप को इन सभी की अच्छी knowledge होनी चाहिए जैसे –  इस पोस्ट पर वो यूजर्स Requirement Gathering करता है फिर  वेबसाइट प्लानिंग, टेस्टिंग और फिर implement  करता है, और इन की भी अच्छी knowledge होनी चाहिए Developing Mobile & Social Media App, WordPress, django CMS,PHP & Ruby Programing,  Mobile SDK, Responsive Web Designing  आदि की knowledge होना बहुत जरूरी है। 

दोस्तों वेब डिज़ाइनर की skill हमेशा डिमांड में रही है, इस लिए ये जरूरी है की आप आप नये-नए updates और Trands से आपने आप  को अपडेट रखे। 

निष्कर्ष Conclusion : 

आशा है की ये लेख आप को जरूर पसंद आया होगा वेब डिज़ाइनर कैसे बने, वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या क्या कोर्स करना होता है, वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या qualification होनी चाहिए आदि की जानकारी मिल गई होगी साथ ही साथ वेब डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है इसकी भी जानकारी मिल गई होगी।  अगर आप वेब डिज़ाइनर कैसे बनने से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में पूछे हमें आप के सवाल का इंतजार रहेगा धन्यवाद।

यह भी पढ़ें :

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status