Q5.बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था ?
a)औरंगजेब
b)शाह आलम प्रथम
c)बहादुर शाह जफर
d)शाह आलम द्वितीय
उत्तर: D
व्याख्या: 23 अक्टूबर, 1764 को बक्सर का युद्ध प्रारम्भ हुआ। इसमें एक पक्ष बंगाल का मीर कासिम, अवध का नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय था, जबकि दूसरा पक्ष हैक्टर मुनरो के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना थी। अंग्रेजी सेना ने बक्सर के यद्ध को जीत लिया और 1765 ई० में इलाहाबाद की सन्धि की।
स्त्रोत – आधुनिक भारत – राम लखन शुक्ल, पुष्ठ- 71
Next Question-06