Q7. मुगल सम्राट जहाँदारशाह के शासन का समय से पूर्व अन्त कैसे हुआ ?
---Advertisement 2 ---
- उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
- सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई
- एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
- मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के काराणवश उनकी मृत्यु हुई
उत्तर: C
व्याख्या : बहादुरशाह प्रथम की मृत्यु के बाद जहाँदारशाह गद्दी पर कब्जा करने में सफल रहा। इससे जजिया कर को समाप्त का दिया, अजमेर के राजा जयसिंह को मिर्जा राजा सवाई की उपाधि प्रदान की,मारवाड़ के अजीत सिंह को महाराजा की उपाधि प्रदान की। इसे आगरा के निकट 10 जनवरी, 1713 ई० को अजीम – उस-शान के पुत्र र्फरू खसियर ने जो इनका भतीजा था, पराजित कर दिया। र्फरू खसियर ने सैयद बन्धुओं, अष्दुल्ला खाँ और हुसैन अली की सहायता से जहाँदारशाह को मारकर सिंहासन पर कब्जा कर लिया।
स्त्रोत – मध्यकालीन भारत – एन० सी० ई० आर० टी०