UPSC Civil  Services Prelims Result 2018 कब घोषित होगा।

UPSC Civil Services Prelims Result कब घोषित किया जाएगा हमारे अनुसार 15 जुलाई तक Union Public Service commission (UPSC) का Result घोषित हो जाएगा। इस का official Notification आप आपको जल्द ही upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर देखने को मिल जाएगा । चलिए जान लेते हैं आपको रिजल्ट कैसे देखना है :

UPSC Civil Service 2018 Result ,UPSC Civil Services Prelims Result 2018 कैसे देखे steps :

Step 1 : सबसे पहले Browser में upsconline.nic.in या upse.gov.in Type करें।
Step 2 : फिर Result Link पर Clik करके आपना रिजल्ट देखे सकते हो अपके Roll Number को fill करें और अपना रिजल्ट देख ले । जो Exam 3 Jun 2018 को हुआ था। ( UPSC Civil Services Prelims Exam 3 jun 2018 )
step 3: Link पर Click करें और आपने Details डाले।
step 4: Name, date of birth and enrolment number, Fill करें ।
setup 5: फिर Click submit पर click करें इसके बाद आप अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे
step 6: Save रिजल्ट और प्रिंट आउट ले सकते हैं।
और आप ऊपर दिए गए निर्देश द्वारा अपना रिजल्ट दे सकते सकते हो जब रिजल्ट आ जाएगा । इस दौरान हमारे साथ बने रहे हम आपको अधिक अधिक जानकारी देते रहेंगे।

आप जानते हैं किन किन पदों की भर्ती हुई थी UPSC

Civil services 2018 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की गई थी जो है – IAS, IFS, IPS और अन्य प्रशासनिक विभागों में भती की गई थी। वैसे देख जाता है की UPSC संभवता 40 से 45 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर देते हैं। तो इसी आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है UPSC 2018 का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जा सकता है। UPSC 2018 के Notification के अनुसार मेन्स परीक्षा होनी की उम्मीद है सितंबर 2018 तक ।

See also  भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है ?

UPSC CS Mains Examination 2018 का कैलेंडर upsc.govt.in की वेबसाइट में उपलब्ध है।
उम्मीदवारों से अनुग्रह है कि वह UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहे।
UPSC Civil services Mains Exam 2018 सितंबर महीने के 28 तारीख से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी । UPSC CS Prelims 2018 रिजल्ट आपको इस wesite में देखने को मिलेगा www. pib.nic.in और अधिक जानकारी जानने के लिए आप www.upsc.govt.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।

UPSC द्वारा किन पदों की भर्ती की गई थी।

आप जानते हैं किन किन पदों की भर्ती हुई थी UPSC Civil services 2018 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की गई थी जो है – IAS, IFS, IPS और अन्य प्रशासनिक विभागों में भती की गई थी। वैसे देख जाता है की UPSC संभवता 40 से 45 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर देते हैं। तो इसी आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है UPSC 2018 का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जा सकता है। UPSC 2018 के Notification के अनुसार मेन्स परीक्षा होनी की उम्मीद है सितंबर 2018 तक।

---Advertisement---

UPSC CS Mains Examination 2018 का कैलेंडर upsc.govt.in की वेबसाइट में उपलब्ध है।

उम्मीदवारों से अनुग्रह है कि वह UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहे।
UPSC Civil services Mains Exam 2018 सितंबर महीने के 28 तारीख से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी । UPSC CS Prelims 2018 रिजल्ट आपको इस wesite में देखने को मिलेगा www. pib.nic.in और अधिक जानकारी जानने के लिए आप www.upsc.govt.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status