1. निम्नलिखित में से किस आंदोलन के लिए प्रथम बार वंदे मातरम को नारे के रूप में अपनाया गया?
  1. सन् 1857 ई० का विद्रोह
  2. सन् 1905 ई० में बंगाल का विभाजन
  3. सन् 1922 ई० मे बंगाल का आन्दोलन
  4. सन् 1942 ई० में भारत छोड़ो आन्दोलन

उत्तरः B

व्याख्या : 16  अक्टूबर 1905 ई० को बंगाल निभाजन के दिन को बंगाल में शोक दिवस के रूप में मनाया गया। विभाजन विद्रोही आंदोलन के दौरान कोलकाता की सड़के वंदे मातरम की आवाज से गूंज उठी और यह गीत रातों-रात बंगाल का राष्ट्रगान बन गया। बंकिमचन्दचंद्र चटर्जी द्वारा रचित “आनंद मठ ‘नामक पुस्तक मे ‘वंदे मातरम ‘ नामक राष्ट्रीय गीत को लिया गया है।

स्त्रोत: आधुनिक भारत – एन० सी० ई० आर० टी०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.