Socialization in family समाजीकरण में परिवार का योगदान-CTET TET Notes

समाजीकरण में परिवार का योगदान –

समाजीकरण  का अर्थ उस प्रक्रिया से है जिसके फलस्वरूप नवजात शिशु आगे चलकर समाज का एक उत्तरदायी सदस्य बनता है। इस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण बात बालक का पालन-पोषण कैसे किया जाए कि वह समाज का एक योग्य सदस्य कहलाएं । समाजीकरण उन सभी प्रयासों के सामूहिक रूप को बोला जाता हैं जिसका उद्देश्य यह होता है कि व्यक्ति अपने समाज और संस्कृति में जो मान्यता है उनका अनुकारण करते हुए एक सफल नगारीक बने । अतः कह सकते है कि समाजीकरण सीखने की वह प्रक्रिया है जो व्यक्ति को समाज के द्वारा प्रदान की गई सामाजिक सांस्कृतियों  को ग्रहण करने से है साथ ही समाज के कर्तव्य का पालन करते हुए समाज का एक क्रियाशील सदस्य बनने से है। सरल शब्दों में बोला जा सकता है जिस प्रक्रिया के द्वारा व्यक्ति के समाजिक व्यक्तित्व का निर्माण होता है, उसे समाजीकरण कहते हैं।

परिभाषा : जॉनसन के अनुसार :समाजीकरण एक प्रकार का सीखना है जो सीखने वाले को सामाजिक कार्य करने योग्य बनाता है।”( “Socialization is learning that enables the learners to perform social role.”)

समाजीकरण की प्रक्रिया वैसे तो बहुत जटिल प्रक्रिया है, जो बालक के विकास को प्रभावित करती हैं जिनका वर्णन निम्न प्रकार से है –

See also  Inclusive Education समावेशी शिक्षा CTET-TET Notes in Hindi

परिवार का योग्यदान समाजीकरण की सबसे महत्वपूर्ण संस्था है, यही से बालक सर्वप्रथम समाजीकरण आरंभ करता है। इसी कारण से परिवार बालक का सर्व प्रथम पाठशाला कहा जाता है। परिवार ही वो जगह है जहा से बालक आदर्श नगररिकता का पाठ सिखता है। बालक के समजीकरण को प्रभावित करने वाले तत्व निम्नलिखित हैं –

  1. माँ की भूमिका – बालक का परिवार में सबसे घनिष्ठ सम्बन्ध माँ से होता है। माँ उसे दूध पिलाती है और उसकी देख भाल करती है और यदि माँ बालक की देखभाल अच्छे से नही करती तो उसका प्रभाव यह होता है कि बालक का समाजिकरण उचित प्रकार से नही होता।
  2. अधिक लाड़ – प्यार – देखा गया है परिवार द्वारा आवश्यकता से अधिक प्यार करने से और उन्हें किसी भी प्रकार का  कार्य नही करने देते जिस करण से उन का समाजीकरण रूक जाता है या ठीक ढंग से नहीं हो पाता जिस के परिणाम स्वरूप बालक बिगड़ जाता है।
  3. माता पिता का आपसी सम्बन्ध – बालक के समाजिकरण में माता पिता का विशेष महत्व होता है। जैसे कि देखा गया है जिन परिवार में माता पिता का आपसी सम्बन्ध अच्छे होते हैं उन परिवार का समाजीकरण उचित ढंग से होता है इस के विपरीत जिन परिवार में माता -पिता आपस में झगड़ते हैं इसके कारण बच्चों पर इस का बुरा प्रभाव पड़ता हैं और इस से उनका समाजीकरण विकृत हो जाता है, क्योकि आपसी लड़ई झगड़ा के करण माता – पिता बच्चों पर अधिक ध्यान नही दे पाते।
  4. माता पिता के बच्चे के साथ सम्बन्ध  – माता – पिता जब बच्चों को उचित स्नेह देते हैं तो उनमें अच्छे सामाजिक गुण पैदा हो जाते हैं। और यदि बच्चों को माता – पिता का ऊचित प्यार और सुरक्षा नही मिलता है तो उनका समाजीक विकास अच्छे ढंग से नही होता। वे पूर्ण रूप से मामा-पिता पर निर्भर हो जाते है। इसके विपरीत अगर बच्चों को कम स्नेह या प्यार मिलता है, उनमें बदला लेने की भावना विकसित हो जाती है। इस करण से बालक कई बार बाल – अपराधी भी बन जाते हैँ।
  5. बच्चों का अन्य सम्बन्धियों  के साथ सम्बन्ध – बच्चे के परिवार के सम्बन्धियों का भी बच्चे के उपर गहरा प्रभाव पड़ता है, जैसे बच्चे का दादा दादी, चाचा – चाची मौसा – मोसी तभा अन्य परिवार सगे-संबंधियों के साथ सम्बन्ध कैसा हैं? ये भी बालक के समजीकरण में मुख्य भूमिका निभाते है।
  6. परिवार की आर्थिक स्थिति – यह भी देखा गया अगर पारिवारिक आर्थिक स्थिति अगर ठीक ना हो तो ये भी बालक के समाजीकरण मे बंधा पहुंचती हैं, क्योंकि बालक के पालन पोषन मे बच्चों को वो आर्थिक सुख-सुविधाएँ नहीं मिल पातीं जो एक अच्छे आर्थिक परिवार के बच्चों को मिलती है। अतः इन से बालक में सहनशीलता, परिश्रम करने वाले गुण विकसित होते है।
  7. परिवार की बनावट – परिवार दो प्रकार के होते हैं – (i) संयुकत परिवार, (¡¡) असंयुक्त परिवार।
See also  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य एवं लक्ष्य क्या है

संयुक्त परिवार तथा असंयुक्त परिवार ये दोनो ही समाजीकरण को अपने अपने ढंग से प्रभावित करते हैं। संयुक्त परिवार के बालक प्रायः सहनशील, सहानुभूतिपूर्ण,कम स्वार्थी होते हैं, दुसरी तरफ अंसयुक्त परिवार या छोटे परिवार वाले स्वार्थी होते हैं।

संक्षेप में कह सकते हैं कि बालक के समाजीकरण में बहुत से संस्थाएँ योगदान देती हैं फिर भी परिवार का योगदान सबसे ऊपर है क्योंकि समाजीकरण की पहली शिक्षा बच्चा परिवार के द्वारा ही सीखता है। परिवार के बाद बच्चा स्कूल द्वारा समाजीकरण करना सीखता है, परन्तु समजीकरण में शिक्षा में परिवार की महांत्वता को नकरा नहीं जा सकता।

आगे पढ़ें – समाजीकरण की प्रक्रिया

 

Mock Test 

 

महत्वपूर्ण लेख जरूर पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य एवं लक्ष्य क्या है?

यह भी पढ़ें

See also  Child Development and Pedagogy CTET TET Quiz – 95

रोशन एक्का AllGovtJobsIndia.in मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं,रोशन एक्का को लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। और AllGovtJobsIndia.in की संपादक, लेखक और ग्राफिक डिजाइनर की टीम का नेतृत्व करते हैं। अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें। About Us अगर आप इस वेबसाइट पर लिखना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें,और लिखकर पैसे कमाए,नीचे दिए गए व्हाट्सएप पर संपर्क करें-

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Disclaimer- प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status