CTET Exam Date 2023 घोषणा Schedule and Shifts Timing

CTET Exam Date 2023 घोषणा कर दी गई है Check CTET Exam Schedule and Shifts Timing , CBSE द्वारा सीटेट एग्जाम 2023 की घोषणा कर दी गई है जो कि पूरे देश भर में 211 एग्जाम सेंटर में होगी दिनांक 20 अगस्त 2023 को कराई जाएगी । 

---Advertisement 2 ---

CTET Exam Date 2023 जारी :

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है CTET EXAM को लेकर नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सीटेट एग्जाम 20 अगस्त 2023 पूरे देश भर में 211 राज्यों में आयोजित किया जाएगा । 

सीटेट एग्जाम 2023 को आयोजित किया जाएगा दो shift में जो कि ऑफलाइन मोड होगा, Paper-1 पहले शिफ्ट में लिया जाएगा shift -1 जोकि 9:30 am से 12:00 pm तक होगा, और Paper- 2 दूसरे शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा Shift-2 जो कि 2:30 pm से 5:00 pm तक होगा । 

CTET Exam Date 2023 की घोषणा : 

सीबीएसई द्वारा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटेट एग्जाम की घोषणा कर दी है, जो कैंडिडेट 1 से 5 क्लास तक पढ़ाने और 6 से 8 क्लास तक पढ़ाने के लिए एलिजिबल है उनके लिए यह एग्जाम आयोजित किया जाता है । जिसे टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट कहते हैं । यह एग्जाम पूरे देश भर में 20 लैंग्वेज में आयोजित किया जाता है, इस साल सीटेट 23 जुलाई एग्जाम को आयोजित किया जा रहा है 20 अगस्त 2023 को जोकि 3.45 लाइट कैंडिडेट शामिल होंगे 211 एग्जाम सेंटर के तहत । 

See also  Download Admit Card 2nd Stage RRB NTPC Exam 2016-17

CTET Exam Date & Schedule 2023 

सीटेट एग्जाम दिसंबर जो आयोजित किया जाना था वह अब 20 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा । CTET Admit Card 2023 एग्जाम डेट से 2 दिन पहले सीटेट के अधिकारिक वेबसाइट पर जोकि की18 अगस्त 2023 आ जाएगा ।  Shift 1  एग्जाम पेपर 9:30 am से 12:00 दोपहर तक होगा । Shift-2 एग्जाम पेपर दोपहर 2:30 से शुरू होकर 5:00 pm बजे तक आयोजित होगा । सभी उम्मीदवारों से गुजारिश है कि वह सीटेट एग्जाम के सभी डिटेल्स जैसे कि रिर्पोटिंग टाइम लास्टएंट्री आदि सभी जानकारियां जरूर देखें । 

[wpsm_comparison_table id=”17″ class=””]

 

CTET 2023 Exam Schedule

CTET 2023 Exam Pattern 1 & 2 

जो उम्मीदवार सीटेट एग्जाम देने जा रहे हैं कृपया ध्यान दें कि उन्हें उनका सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए । हम यहां नीचे आपको सीटेट एग्जाम 2023 का Exam Pattern Paper-2 और Paper-2 दे रहे हैं । 

  • सीटेट एग्जाम में गलत जवाब देने पर नंबर नहीं काटे जाते
  • सीटेट पेपर वन एग्जाम 5 भागों में विभाजित होता है , जिनकी जानकारी नीचे दिया जा रहा है । 

[wpsm_comparison_table id=”18″ class=””]

CTET Exam Paper -2 चार भागों में विभाजित किया गया है विद्यार्थी को मैथ और साइंस और सोशल साइंस में से अपना विषय चुनना है । नीचे आपको नंबर ऑफ़ क्वेश्चंस और समय सारणी की जानकारी दी जा रही है । 

[wpsm_comparison_table id=”19″ class=””]

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status