CTET Exam Date 2023 घोषणा कर दी गई है Check CTET Exam Schedule and Shifts Timing , CBSE द्वारा सीटेट एग्जाम 2023 की घोषणा कर दी गई है जो कि पूरे देश भर में 211 एग्जाम सेंटर में होगी दिनांक 20 अगस्त 2023 को कराई जाएगी ।
CTET Exam Date 2023 जारी :
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है CTET EXAM को लेकर नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सीटेट एग्जाम 20 अगस्त 2023 पूरे देश भर में 211 राज्यों में आयोजित किया जाएगा ।
सीटेट एग्जाम 2023 को आयोजित किया जाएगा दो shift में जो कि ऑफलाइन मोड होगा, Paper-1 पहले शिफ्ट में लिया जाएगा shift -1 जोकि 9:30 am से 12:00 pm तक होगा, और Paper- 2 दूसरे शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा Shift-2 जो कि 2:30 pm से 5:00 pm तक होगा ।
CTET Exam Date 2023 की घोषणा :
सीबीएसई द्वारा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटेट एग्जाम की घोषणा कर दी है, जो कैंडिडेट 1 से 5 क्लास तक पढ़ाने और 6 से 8 क्लास तक पढ़ाने के लिए एलिजिबल है उनके लिए यह एग्जाम आयोजित किया जाता है । जिसे टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट कहते हैं । यह एग्जाम पूरे देश भर में 20 लैंग्वेज में आयोजित किया जाता है, इस साल सीटेट 23 जुलाई एग्जाम को आयोजित किया जा रहा है 20 अगस्त 2023 को जोकि 3.45 लाइट कैंडिडेट शामिल होंगे 211 एग्जाम सेंटर के तहत ।
CTET Exam Date & Schedule 2023
सीटेट एग्जाम दिसंबर जो आयोजित किया जाना था वह अब 20 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा । CTET Admit Card 2023 एग्जाम डेट से 2 दिन पहले सीटेट के अधिकारिक वेबसाइट पर जोकि की18 अगस्त 2023 आ जाएगा । Shift 1 एग्जाम पेपर 9:30 am से 12:00 दोपहर तक होगा । Shift-2 एग्जाम पेपर दोपहर 2:30 से शुरू होकर 5:00 pm बजे तक आयोजित होगा । सभी उम्मीदवारों से गुजारिश है कि वह सीटेट एग्जाम के सभी डिटेल्स जैसे कि रिर्पोटिंग टाइम लास्टएंट्री आदि सभी जानकारियां जरूर देखें ।
CTET 2023 Exam Schedule
CTET 2023 Exam Pattern 1 & 2
जो उम्मीदवार सीटेट एग्जाम देने जा रहे हैं कृपया ध्यान दें कि उन्हें उनका सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए । हम यहां नीचे आपको सीटेट एग्जाम 2023 का Exam Pattern Paper-2 और Paper-2 दे रहे हैं ।
- सीटेट एग्जाम में गलत जवाब देने पर नंबर नहीं काटे जाते
- सीटेट पेपर वन एग्जाम 5 भागों में विभाजित होता है , जिनकी जानकारी नीचे दिया जा रहा है ।
[wpsm_comparison_table id=”18″ class=””]
CTET Exam Paper -2 चार भागों में विभाजित किया गया है विद्यार्थी को मैथ और साइंस और सोशल साइंस में से अपना विषय चुनना है । नीचे आपको नंबर ऑफ़ क्वेश्चंस और समय सारणी की जानकारी दी जा रही है ।
[wpsm_comparison_table id=”19″ class=””]