Hindi Quiz -10 Questions

Hindi Grammar Quiz -

Question 1
राष्ट्रभाषा कहलाती है
A
संविधान द्वारा स्वीकृत भाषा
B
सकारी काम - काज की भाषा
C
बहुसंख्यक देशवासियों द्वारा प्रयोग की जावाने ली भाषा
D
साहित्य सृजन की भाषा
Question 2
जीतने की इच्छा रखने वाला ‘ कहलाता है
A
उन्माद
B
जिगेषु
C
आकांक्षी
D
जिगीषा
Question 3
समूहवाचक संज्ञा है
A
अंगुर
B
गुलाब
C
चावल
D
पौधे
Question 4
‘निर्धन’ शब्द में कौन - सा समास है ?
A
कर्मधारय
B
तत्पुरुष
C
द्वन्द्व
D
बहुब्रीहि
Question 5
‘आंखों’ में खून उतरना मुहावरे का अर्थ कौन - सा है ?
A
बीमार होना
B
विनाश करना
C
क्रोध में अशब्द कहना
D
क्रोध से आंख - मुँह लाल होना
Question 6
हिन्दी वर्णमाला में कितने संयुक्त व्यंजन हैं ?
A
तीन
B
चार
C
सात
D
पाँच
Question 7
‘ चिड़िया ’का बहुवचन क्या होगा ?
A
चिड़ियाँ
B
चिड़ियाओं
C
चिड़ियों
D
ये सभी
Question 8
शुद्ध वाक्य है -
A
उसने एक मोती का हार खरीदा ।
B
तुम्हारी घड़ी में कितने बजे हैं ?
C
उनकी व्यवहार अच्छी नहीं है ।
D
पढ़ने का अभ्यास होता है।
Question 9
‘ बाबा बटेसरनाथ ’ के लेखक हैं -
A
नागार्जुन
B
राजेन्द्र यादव
C
महादेवी वर्मा
D
नामवर सिंह
Question 10
सही वर्तनी के लिए विकल्प चुनिए
A
अवस्थापना
B
आवस्थपना
C
अवसथापनो
D
अवास्थापना
There are 10 questions to complete.
Disclaimer

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status