Q1.वर्ष 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य था ?
- केन्द्रीय एवं प्रान्तीय सरकारों की अधिकारिता निश्चित करना
- भारत के सेक्रेटरी आँफ स्टेट की शक्तियाँ निश्चित करना
- राष्ट्रवादी प्रेस पर सेंसर व्यवस्था
- भारत सरकार एवं देशी रियासतों के
व्याख्या:
उतर : (a) भारतीय राज्य समिति के द्वारा 16 दिसम्बर, 1927 को हार्टकोर्ट बलर की अध्यक्षता में ‘ बटलर समिति’ का गठन किया गया।इसका गठन भारत सरकार एवं देशी रियासतो के बीच के सम्बन्धी की जांच एवं स्पष्टीकरण तथा सुधार के लिए किया गया था। समिति ने 16 राज्यों का दौरा किया और वर्ष 1929 में अपनी निम्न रिपोर्ट प्रस्तुत की
- परमसत्ता और राज्यों के बीच सम्बन्ध केवल समझौता मात्र नही हैं, बाल्कि जीवन एव वृद्धिशील सम्बन्ध है।
- ब्रिटिश परमसत्ता रियासतों की रक्षा करती है।
- राज्य का स्थातान्तरण स्वयं उनके समझौते के बिना भारतीय विधायिका के प्रति उत्तरदायी ब्रिटिश भारत की नई सरकार को नहीं करना चाहिए ।
निष्कर्ष
इसके गठन के उद्देश्य परमसत्ता और भारतीय राजाओं के मध्य के संबंधों की जाँच करना और उनके मध्य के इन संबंधों की बेहतरी के लिए सुझाव देना था ताकि ब्रिटिश भारत और देशी रियासतों के बीच संतोषजनक संबंधों की स्थापना की जा सके|
Q2. गजी मलिक किस वंश का संस्थाक था ?
- तुगलक
- खिलजी
- सैय्याद
- लोदी
उत्तर a
व्याख्या : खिलजी वंश के पतन के दौरान तुर्की मूल के गाजी मलिक ने, जो उस समय खिलजी साम्राज्य के अन्तर्गत पंजाब का गवर्नर था। उसने ग्यासुद्दीन तुगलक के नाम से तुगलक वंश की स्थापना की। ग्यासुद्दीन तुगलक ने खिलजी वंश के उन सभी मलिकों, अमीरों और आधिकारियों को ईनाम दिया, जिन्होंने सत्ता प्राप्ति में उनकी सहायता की।