Hello!! दोस्तों आप सब कैसे हो? आज हमारी टीम- www.allgovtjobsIndia.in आप के Exam की सफलता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Hindi Vyakaran से Questions लेकर लाए है जो की सभी Govt Exam की तयारी मे आप की बहुत हेल्प करेगी – आप हिंदी ग्रामर ( Hindi Grammer) के सभी टेस्ट- इस website की हेल्प से दे! यहा बहुत से हिंदी सब्जेक्ट के Online Mock Test दिये गये है – अगर आप Govt Exam मे पास होना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बनाये गये Online Mock Test Questions से Exam की तयारी जोरदार करे- All The Best!
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में सही उतर के लिए चार चार विक्लप दिये गये हैं । इनमें से किवल एक विक्लप ही सही है ।उचित विक्लप का चयन कीजिए।
Total Questions: 10
Time Allotted: 6 minutes
Total Marks:10
Useful for: Online Hindi Grammar Test, Competitive Exams Hindi, UGC NET – Hindi, CTET, B.ED Entrance Exam, Use full for NCRT Exams, Use full for HTET and REET Exam.
1)‘काठ का उल्लू होना’ मुहावरे का सही अर्थ किस विकल्प में है ?
बुरा आचरण करना
उल्लू जैसा दिखाई देना
अत्यन्त मूर्ख व्यक्ति
काठ की तरह शुष्क होना
2)‘ पानी – पानी होना’ मुहावरे का सही अर्थ किस विकल्प में है?
लज्जित होना
पूर्णतः भींगा जाना
बहुत प्रसत्र होना
अति उत्साहित होना
3) ‘करूण’ का विलोम शब्द है ?
क्रोध
दारूण
घ्रणा
अभिश्राप
4)‘ बहती गंगा में हाथ धोना’ मुहावरे का सही अर्थ किस विकल्प में है?
नदी में डूब जाना
अवसर का लाभ उठाना
प्रतिकूल परिस्थिति में होना
धारा के विपरीत आचरण करना
5)‘ चिडिया’ का बहुवचन है ?
चिड़ियों
चिड़ियाँ
चिड़ियाए
इनमें से कोई नही
6)किस विकल्प का शब्द ‘मिट्टी’ का पर्यावाची नहीं है?
रज
मृदा
रेणु
प्रस्तर
7)इनमें से किसकों ‘ भाबोधक’ विस्मयादिबोधक अव्यय के रूप में प्रयोग कर सकते है?
अरे!
ओहो !
हाय!
ओह!
8) निम्न में से किस विकल्प में अहंकार का पर्यायवाची नहीं है ?
दर्प
रोष
गर्व
घमंड़
9)‘ योगागम’ में कौन सा प्रत्यय है ?
गम
आगम
म
अम
Explanation: योग + आगम = योगागम
10) किस विकल्प में ‘ समुद्र’ का पर्यावाची नहीं है ?
विचि
सिन्धु
वारिधि
सागर
Explanation: वीचि ‘ पर्यावाची ‘ होता है : लहर , तरंग
B, C , D समुद्र के पर्यायवाची है।
प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी|