UP DELED Application Form Apply Online जाने ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Advertisements

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में UP DELED Application Form 2024 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें की जानकारी देने जा रहे हैं, अगर आप टीचर बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, हम आपको इस लेख में यूपी डीएलएड से संबंधित सभी जानकारी दे रहे हैं, आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, UP DELED Application Form 2024 ऑफिशल वेबसाइट पर 18 सितंबर, 2024 को जारी कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इस लेख को ध्यान से पढ़े जिसमें Uttar Pradesh DELED Online Application Form 2024 की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। 

यह कोर्स Secretary Examination Regulatory Authority, उत्तर प्रदेश द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसका ऑनलाइन फॉर्म 18 सितंबर, 2024 से भरा जाएगा और इसकी Last Date 9 अक्टूबर, 2024 दी गई है, उम्मीदवार को सलाह दी जाती है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इसमें UP DELED एप्लीकेशन फॉर्म की सभी जानकारी दी जाएगी । 

UP DElEd Application Form Out 

उत्तर प्रदेश डीएलएड एप्लीकेशन 2024 की ऑनलाइन भरने की तारीख 18 सितंबर, 2024 से शुरू की जाएगी। जिसकी Last Date 9 अक्टूबर, 2024 रखी गई है, उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की लास्ट डेट से पहले फॉर्म को जरूर फिल करें, लास्ट समय में बहुत सी टेक्निकल प्रॉब्लम होती है जैसे कि सर्वर डिले, पेज नॉट फाउंड आदि और कैंडिडेट को सलाह दी जाती है फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट जरूर ले। 

UP D.El.Ed Application Form 2024 की संपूर्ण जानकारी

UP D.El.Ed 2024 एप्लीकेशन फॉर्म Uttar Pradesh Examination Regulatory Authority Prayagraj द्वारा आयोजित किया जा रहा है, अधिक जानकारी के नीचे दिए गए टेबल को देखें –

UP DElEdOverview
Conducting BodySecretary Examination Regulatory Authority, Uttar Pradesh
Course NameUP Deled 2024
Academic Session2024-2026
Course OfferedDiploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Duration of Course
2 Years

Official Website
https://updeled.gov.in/DefaultDELED.aspx

UP D.El.Ed Application Form 2024 Important Date 

नीचे दिए गए टेबल में उत्तर प्रदेश डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2024 की सभी इंर्पोटेंट डेट्स देखें :-

UP Deled 2024 Events
UP Deled 2024 Dates

UP Deled 2024 Notification Release
13 September 2024

UP Deled Application form Starts
18 September 2024

UP Deled Last Date for Registration
9 October 2024
UP Deled Last Date to Submit Fee10 October 2024
UP Deled Last Date to print out the Application Form12 October 2024
UP Deled Merit ListNotified Later
UP Deled Counselling Starts from
Notified Later

Direct Link UP DELED Application Form 2024 

हम यहां पर आपको उत्तर प्रदेश डीएलएड परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म 2024  लिंक दे रहे हैं, जहां से आप आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, यह लिंक 18 सितंबर, 2024 को एक्टिव कर दिया जाएगा, आवेदक को 9 अक्टूबर, 2024 से पहले इस फॉर्म को फील कर लेना है । 

UP DELED Application Form 2024 Direct Link (Active on 18 Sep)

UP D.El.Ed Eligible Criteria Application Form संपूर्ण जानकारी 

अगर आप यूपी डीएलएड का एप्लीकेशन फॉर्म भरने जा रहे हैं तो इस फॉर्म को भरने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर जान ले, अगर दिए गए मापदंडों को आप पूरा नहीं करते हो तो आपका एप्लीकेशन रद्द किया जा सकता है । इसलिए आपसे अनुरोध है कि UP DELED Eligibility Criteria 2024 फॉर्म भरने से पहले जरूर देखें ।

NationalityEducational QualificationMinimum Qualifying MarksAge LimitDomicileRelaxation for Reserved Categories
Candidates must be citizens of India.Applicants should have completed the 10+2 (Intermediate) examination from a recognized board such as UP Board, CBSE, or ICSE, and hold a graduation degree with at least 50% marks from a recognized university.A minimum of 50% marks is required in the qualifying examination. SC/ST candidates are eligible for a relaxation of 5%, meaning they must secure at least 45% marks Candidates must be at least 18 years old and no older than 35 years to be eligible for the UP DELED programApplicants should possess a valid domicile certificate of Uttar Pradesh (UP).Additional relaxation may be provided for candidates belonging to reserved categories.

Uttar Pradesh DELED Online Application फार्म 2024 कैसे भरे, जाने पूरी प्रक्रिया 

इस फॉर्म को भरने के इच्छुक उम्मीदवार को जो डीएलएड द्वारा मांगी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करता हो  9 अक्टूबर, 2024 से पहले इस फॉर्म को जरूर भर ले जिसकी पूरी जानकारी नीचे दे रहे हैं । 

Step 1. Registration: सबसे पहले Uttar Pradesh DelEd द्वारा दिए गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें । 

Step 2. Pay Registration Fee: दूसरा स्टेप रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एप्लीकेशन फी भरना है जो ऑनलाइन द्वारा होगा ।

Step 3. Fill Complete Registration Form: एक बार पेमेंट हो जाएगी तो उसके बाद आपको डिटेल रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है, जिसमें आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन और बाकी डिटेल्स मांगी जाएगी। 

Step 4. Upload Scanned Photo & Signature: अब नेक्स्ट स्टेप है फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना, फोटो की साइज 200 kb से ऊपर नहीं होने चाहिए और वही सिग्नेचर का साइज 10 kb से ऊपर ना हो । 

Step 5. Download Application Form: अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है, फ्यूचर रेफरेंस के लिए। 

UP DELED Application Fees 2024 

इच्छुक उम्मीदवार UP DELED Application Fee 2024 को ऑनलाइन जमा करना होगा जनरल कैटेगरी को ₹700/- देना है और एससी / एसटी को ₹500/- तथा PWD वालों को ₹200/- देना होगा। यह फीस तुरंत हीऑनलाइन माध्यम से जमा होगी जिसमें इंटरनेट बैंकिंग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट, यूपीआई और भी विभिन्न बैंकिंग माध्यम से पेमेंट लिंक द्वारा जमा किया जाएगा। यह फीस नॉन रिफंडेबल है । 

UP DELED Application Fees 2024

Category
Application Fee

General / OBC
Rs. 700/-

SC / ST
Rs. 500/-

Pwd
Rs. 200/-

AWES Army Public School Notification TGT, PGT, PRT VACANCY 2024 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धितआधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे| हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं, आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी| DMCA.com Protection Status