- ‘भारतीय संविधान दिवस’ मनाया जाता है
a)26 अक्टूबर
b)26 नवम्बर
c)26 जनवरी
d)15 अगस्त
उत्तर : B
व्याख्या : भारत का संविधान 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत किया गया जबकि यह 26 जनवरी 1950 को पूर्णतः लागू हुआ। 26 जनवरी को ही इसके लागू होने के पीछे जो कारण निहित था वह यह था कि सर्वप्रथम 30 दिसम्बर, 1929 को काँग्रेस के लाहौर अधिवेशन में इसके अध्यक्ष पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्रीय आन्दोलन का लक्ष्य स्वराज से बदलकर पूर्ण स्वतन्त्र घोषित किया, तथा 26 जनवरी 1930 को स्वलन्त्रता दिवस मानने की घोषणा की गई।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें: भारतीय संविधान दिवस